Posted inबॉलीवुड

‘Genda phool’ पर रश्मि देसाई ने किया जबरदस्त डान्स, लोग बोले ‘ उफ्फ डांसिंग देसाई’

'Genda Phool' पर रश्मि देसाई ने किया जबरदस्त डान्स, लोग बोले ' उफ्फ डांसिंग देसाई'

भोजपुरी सिनेमा में अपना कदम जमाने वाली रश्मि देसाई को आज कौन नही जानता है। टीवी जगत में देसाई ने अपना अलग पहचान बनाई है। रश्मि बिग बॉस 13 में भी हिस्सा ले चुकी है और उस समय काफी चर्चे में थी। सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का वीडियो,फोटोज काफी छाया रहता है। टीवी शो में सबसे सफल अभिनेत्री में जानी जाती है। एक्टिंग के साथ साथ ये डांसिंग के लिये भी जानी जाती है, जिसके वजह से सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं।

इस समय सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में रश्मि देसाई बादशाह के गाने ‘गेंदा फूल’ पर सिलजिंगडान्स करते नजर आ रही हैं। जिसको देखने के बाद हर कोई तारीफ की पूल बांध रहा है।

यह वीडियो रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसको देखने के बाद कमेंट्स बॉक्स में एक से एक कमेंट्स आ रहे हैं, कोई कमेंट में उन्हें ‘डांसिंग देसाई’ कह रहा तो कोई डांसिंग की दुनिया में कदम जमाने की नसीहत दे रहे है।

इस वीडियो को अभी तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गयी है। लॉक डाउन के समय ये गाना रिलीज हुआ। जिसमे जैकलीन फर्नांडिस डान्स करते नजर आयी थी।

बिग बॉस में नजर आई थी रश्मि देशाई

रश्मि देशाई को असली पहचान भोजपुरी सिनेमा से मिली, इसके बाद उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया और इस क्षेत्र में उन्होंने अपना काफी बड़ा नाम बनाया। रश्मि को उनके इसी प्रसिद्धी का फायदा मिला और पिछले साल वो बिग बॉस का हिस्सा रही, जहां उन्होंने शो की टीआरपी बढ़ाने में काफी मदद की और साथ में उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी।

अब रश्मि टीवी, बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा में अपना काफी बड़ा नाम बना चुकी हैं।

यहाँ देखें रश्मि देसाई का वो वीडियो

Exit mobile version