Posted inबॉलीवुड

अपना रेप होता देख जार-जोर से रोने लगी थीं रवीना टंडन, बहुत मुश्किल से कराया गया था चुप

अपना रेप होता देख जार-जोर से रोने लगी थीं रवीना टंडन, बहुत मुश्किल से कराया गया था चुप

बॅालीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आम ज़िंदगी में भी रवीना अपनी बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने कई मोड़ पर ये साबित किया है कि वो बेहद इमोशनल भी हैं. 46 साल में 26 की लगती हैं रवीना, 90 की दशक की इस बोल्ड एक्ट्रेस का हुस्न आज लोगो को दिवाना बनाता है.

रवीना ने ‘पत्थर के फूल’ से डेब्यू किया

बता दें कि रवीना को इस फेज से निकलने में भी काफी वक़्त लग गया था. गौरतलब है कि रवीना ने 1991 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी पहली ही फिल्म हिट साबित हुई और उन्हें फिल्मफेयर लक्स फेस ऑफ़ द इयर का अवार्ड भी मिला.

रेप का सीन फिल्माया जाता है

बॉलीवुड में कई तरीके की कहानी पर फिल्म बनाई जाती है लेकिन कुछ ऐसी भी कहानी होती है जिनमें कुछ सीन ऐसे होते हैं जिन्हें करते हुए किसी भी एक्टर का दिल घबरा जाता है. कई फिल्मों में रेप का सीन फिल्माया जाता है.

ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ भी होता होगा जिन्हें कहानी की डिमांड पर इस तरह के सीन करने पड़ते होंगे, उन्हें कितना गहरा सदमा पहुंचता होगा. मगर असल जिंदगी में जिन महिलाओं के साथ ये हादसा होता होगा उनपर क्या गुजरती होगी ये कोई नहीं समझ सकता.

खुद का रेप होते देख रोने लगी रवीना टंडन

दरअसल ऐसा ही कुछ रवीना टंडन के साथ भी हुआ. जब रवीना ने फिल्म की डबिंग के दौरान खुद का रेप होते देखा तो वो खुद को रोक नहीं पाईं और स्टूडियो में ही जोर-जोर से रोने लगी. बड़ी मुश्किल से पूरी यूनिट की मदद से उन्होंने अपने आप को संभाला. कई एक्ट्रेस को तो इस सदमें से बाहर आने में काफी वक्त लग जाता होगा.

ये भी पढ़े:

करिश्मा कपूर से है रवीना टंडन का 36 का आंकड़ा, सलमान खान को भी लगाया था फटकार |

मुंबई के बांद्रा में है रवीना टंडन का ये आलिशान बंगला, देखें इनसाइड तस्वीरें |

ट्विंकल खन्ना नहीं इस एक्ट्रेस की वजह से टूटा था अक्षय कुमार और रवीना का रिश्ता |

सुशांत केस: एनसीबी की कार्रवाई से रवीना टंडन हुईं खुश,कहा सफाई का सही समय है |

अपनी बेटी की शादी में काफी खूबसूरत दिखी रवीना टंडन, देखें तस्वीरें |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version