नई दिल्ली- भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने ड्रग्स विवाद मुद्दे पर सदन में बहस करना महंगा साबित हो रहा है। रवि ने सदन से बॉलीवुड से ड्रग्स खात्मे की बात कही, और वे अपने बयान पर अभी भी कायम हैं। लेकिन उनका इतना टफ स्टैंड लेना उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है। एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया है कि उन्होंने एक ही दिन में दो प्रोजेक्ट गंवा दिए हैं।
प्रोजेक्ट्स की डेट तक हो गई थी फाइनल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ दिए गए बयान के कारण उनके हाथ से एक फिल्म और एक वेब सीरीज चली गई क्योंकि मैंने देश के भविष्य और भारत के युवाओं के लिए आवाज उठाई है। देश के युवाओं के लिए सब कुर्बान है। उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स की डेट तक फाइनल हो गई थीं। लेकिन फिर मुझे बताया गया कि इस फिल्म को प्रोड्यूस नहीं किया जाएगा। मुझे इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। लेकिन हैरानी होती है कि एक ही दिन में मैंने दो प्रोजेक्ट खो दिए हैं।
हत्या करने की मिल रही धमकियां
रवि किशन ने हाल ही में बताया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा था,
‘हम वक्त पर बताएंगे। देश के बच्चों के भविष्य के लिए, अपने भारत के लिए, फिल्म इंडस्ट्री के बच्चों के लिए, युवाओं के लिए हमने आवाज उठाई है। उसमें हमने ये नहीं सोचा कि मुझे कोई जान से मार देगा। अगर कोई मार भी देता है तो देश के बच्चों के भविष्य के लिए अगर दो-पांच गोली भी खा लेंगे तो कोई चिंता नहीं है।’
आपको बता दें कि संसद में रवि किशन के एक बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया था। जया बच्चन ने भी रवि किशन पर निशाना साधा था। रवि किशन ने संसद में कहा था कि
‘भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत काफी ज्यादा है। इस लत ने कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे।’