Posted inबॉलीवुड

VIDEO: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर मुस्कराई रीम शेख़, बोलीं – “मुझे कुछ नहीं पता”, लोग बोले – इंसानियत मर गई!

Reem Shaikh Trolled For Giving Funny Reaction On Ahmedabad Plane Crash
Reem Shaikh trolled for giving funny reaction on Ahmedabad plane crash

Reem Shaikh: इतिहास में ऐसी हृदय विदारक घटना कभी नहीं हुई. किसी ने अपना पूरा परिवार खो दिया, तो किसी ने अपने बेटे, पिता, भाई, बहन, पिता को इस हद तक खो दिया कि उनके मृत चेहरे को देखना भी मुश्किल हो गया. 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 245 लोगों की मौत हो गई थी.

बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के सितारे सोशल मीडिया पर इस दुखद हादसे पर दुख जता रहे हैं, वहीं जब मनोरंजन जगत की एक अभिनेत्री रीम शेख़ (Reem Shaikh) से इस बारे में पूछा गया तो उन्हें कुछ भी पता नहीं था.

Reem Shaikh ने की बेशर्मी की हदें पार

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख़ (Reem Shaikh) इन दिनों ओटीटी पर लाफ्टर शेफ शो में नजर आ रही हैं. इस शो में वह कभी अपनी कुकिंग तो कभी अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच वह मीडिया के कैमरों से भी रूबरू हुईं। तभी मीडिया वालों ने उनसे अहमदाबाद विमान हादसे पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी. फिर रीम शेख ने भोलेपन से पूछा कि कल क्या हुआ था.

इसके बाद वह मुस्कुराती हुई नजर आईं. लेकिन इसके बाद उनका रिएक्शन और भी चौंकाने वाला था. क्योंकि पैपराज़ी ने उन्हें बताया कि अहमदाबाद में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। लेकिन इसके बाद भी रीम शेख के हाव-भाव नहीं बदले। वह पहले की तरह मुस्कुराती रहीं और फिर वहां से चली गईं।

फैंस ने किया ट्रोल

रीम शेख़ (Reem Shaikh) के इस वीडियो पर कुछ फैन्स ने नाराजगी जताई है। कुछ फैन्स ने लिखा कि आम लोगों पर चाहे कुछ भी बीत जाए, इन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक फैन ने लिखा कि जब तक आपको पता नहीं था तब तक तो ठीक था, लेकिन जानने के बाद भी इस तरह की प्रतिक्रिया देना शर्मनाक है। हालांकि, कुछ फैन्स ने यह भी लिखा कि ऐसी घटनाओं पर हर किसी से प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की जा सकती।

कौन है रीम शेख

Reem Sheikh

रीम शेख़ (Reem Shaikh) एक लोकप्रिय टीवी स्टार हैं। उन्होंने अपने अभिनय से प्रशंसकों को प्रभावित किया। वह छोटी सी उम्र में ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं। आपको बता दें कि रीम ने तुझसे है राब्ता, तेरे इश्क में घायल, फना, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, इश्कबाज, ये वादा रहा जैसे शोज एक्ट्रेस ने किए है.

Also Read…PCB का बड़ा ऐलान, बाबर, रिजवान और शाहीन अब नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के लिए! खत्म हुआ दाना – पानी!

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version