Posted inबॉलीवुड

टॉप एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को मारी लात, पाकिस्तानी खिलाड़ी से शादी कर भारत को छोड़ कराची में हुई शिफ्ट

Reena-Roy-The-Actress-Left-Bollywood-Married-A-Pakistani-Player-And-Shifted-To-Karachi-After-Leaving-India

Reena Roy: 70 और 80 के दशक की कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं जिनकी पर्सनल लाइफ प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा चर्चा में रही। इन्हीं में से एक एक्ट्रेसेस हैं रीना रॉय (Reena Roy)। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि रीना का अफेयर बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ था और उन्होंने इसे सबके सामने स्वीकार भी किया था।

लेकिन वह पाकिस्तानी खिलाड़ी से शादी कर भारत छोड़ कराची में बस गईं। रीना की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए और आज वो सिंगल लाइफ जी रही हैं। चलिए आपको बताते हैं एक्ट्रेस की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में।

ऐसा रहा Reena Roy का करियर

Reena Roy

रीना रॉय (Reena Roy) ने अमिताभ बच्चन से लेकर जितेंद्र, राजबब्बर और ऋषि कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया। एक्ट्रेस ने बी.आर चोपड़ा की फिल्म जरूरत से अपना डेब्यू किया लेकिन उन्हें पहचान फिल्म जैसे को तैसा से मिली थी। इसके बाद वह जख्मी. कालीचरण जैसी फिल्मों में नजर आईं। ये दोनों फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी का ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग उनके दीवाने हो गए।

लेकिन रीना रॉय ने शुरुआत से काफी दुख झेले। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका बचपन का नाम सायरा अली था। लेकिन उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया और इसके बाद उनका नाम रूपा राय रख दिया। लेकिन जब रीना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो बी.आर चोपड़ा ने उनका नाम रूपा राय बदलकर रीना रॉय रख दिया।

Reena Roy का अफेयर और ब्रेकअप

Reena Roy-Shatrughan Sinha

रीना रॉय (Reena Roy) और शत्रुघ्न सिन्हा के अफेयर की खबरों से तो दुनिया जगजाहिर है। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म की शूटिंग के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और लगभग 7 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन ये मुमकिन ना हो सका।

बताया जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम सिन्हा से शादी कर ली थी लेकिन शादी के बाद भी एक्टर ने रीना रॉय से रिश्ता कायम रखा था, फिर बाद में उन्होंने खुद सबकुछ खत्म कर दिया।

LSG को लगा 440 वोल्ट का झटका, खूंखार गेंदबाज मोहसिन खान हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान

Reena Roy की पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी और तलाक

Reena Roy-Mohsin Khan

रीना रॉय (Reena Roy) ने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और कराची में जाकर बस गईं। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम सना खान है। लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया और साल 1992 में रीना और मोहसिन का तलाक हो गया और रीना भारत लौट आई थीं। रीना ने अपनी बेटी की कस्टडी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई। अब वह अपनी बेटी के साथ मुंबई में रहती हैं।

रीना सोशल मीडिया से दूर रहती हैं और उनकी बेटी सना खान भी फिल्मी लाइन से दूर हैं। हालांकि, रीना कभी-कभी किसी ना किसी रियलिटी शोज में नजर आ जाती हैं। एक बार जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव क्यों नहीं हैं? तो रीना ने कहा था, नहीं मुझसे नहीं हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: सालों से डिप्रेशन से जूझ रहा है मलिक परिवार का बेटा, मां-बाप और भाई को दोषी बताते हुए तोड़ा रिश्ता

Exit mobile version