Posted inबॉलीवुड

“फ्रिज का खाना बना मौत की वजह? पति के अनुसार Shefali Jariwala ने खाया ठंडा भोजन, फिर…..

Refrigerator Food Became The Reason For Shefali Jariwala'S Death?
Refrigerator food became the reason for Shefali Jariwala's death?

Shefali Jariwala: 27 जून की रात मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर आई जिसने फिल्म और टीवी सितारों के साथ-साथ पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। 2000 के दशक में कांटा लगा गाने से तहलका मचाने वाली शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

शुक्रवार रात को एक्ट्रेस की अचानक मौत हो गई और अब तीन दिन बाद इसके पीछे की वजह का खुलासा हुआ है।

कम हो गया था शेफाली का बीपी

Shefali Jariwala And Parag Tyagi

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत के बाद से ही कहा जा रहा था कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है। शुक्रवार रात उन्हें बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब अंबोली पुलिस ने बताया है कि आखिर उस रात ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से शेफाली की अचानक मौत हो गई। ईटाइम्स के मुताबिक शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि शेफाली की मौत अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के अनुसार फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जो मौत के कारणों की जांच कर रही है। अंबोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, “प्रक्रिया के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि मौत का कारण निम्न रक्तचाप है।”

Also Read…पुरी रथ यात्रा में मची अफरा-तफरी, भीड़ में दबकर गई 3 ज़िंदगियाँ और कई घायल, कैसे हुआ हादसा?

क्या फ्रिज में रखा खाना बना मौत का कारण?

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें उसके फ्लैट से एंटी-एजिंग और त्वचा को चमकदार बनाने वाली गोलियों से भरे दो डिब्बे मिले, जिनमें ग्लूटाथियोन और विटामिन की गोलियां थीं। उन्होंने कहा, “परिवार के सभी सदस्यों और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के पति पराग त्यागी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उनकी कोई शिकायत नहीं है। कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।”

अचानक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का यह भी कहना है कि शेफाली ने कथित तौर पर घर पर सत्यनारायण पूजा का व्रत रखा था, जिसमें उसके माता-पिता भी शामिल हुए थे। पराग ने अपने बयान में कहा है कि फ्रिज से खाना खाने के बाद शेफाली बेहोश हो गई।

फ्रिज का खाना कितना खतरनाक?

जब भी आप खाने को फ्रिज में रखें तो उसे पूरी तरह ठंडा होने दें और फिर स्टोर करें। खाने को गर्म करके फिर फ्रिज में रखने से उसमें बैक्टीरिया फैलने का खतरा बढ़ जाता है। गर्मियों में बैक्टीरिया और कीटाणु बहुत तेजी से बढ़ते हैं और अगर हम भोजन को सही तरीके से स्टोर नहीं करते हैं तो ये बैक्टीरिया खाना खाते समय हमारे शरीर में पहुंच सकते हैं।

खासकर गर्मियों के मौसम में, जब तापमान 40-45 डिग्री तक रहता है। ऐसे में खाने में बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनप सकते हैं। अगर खाने को ठंडा या गर्म रखे बिना फ्रिज में रखा जाए तो इससे खाना खराब हो सकता है।

Also Read…विनोद कांबली से भी बड़ा दारूबाज़ था ये भारतीय क्रिकेटर, शाही खानदान से होने के बावजूद लीवर फेल होने से हुई मौत

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version