सुशांत सिंह केस : एक और आरोपी हिरासत में, 2.5 करोड़ के माल के साथ हुआ गिरफ्तार
9a03042d-bb08-4f2b-b218-a74c103b02a7

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस में एनसीबी ने ड्रग सप्लायर और पैडलर रेगल महाकाल को गिरफ्तार करके एक और कदम आगे बढ़ाया है. रेगल महाकाल लंबे समय से फरार था. एनसीबी ने गिरफ्तारी के बाद रेगल को बुधवार, 9 दिसंबर के दिन अदालत में पेश किया. कोर्ट ने उसे दो दिनों के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है. रेगल महाकाल अनुज केशवानी नाम के एक अन्य आरोपी को ड्रग्स सप्लाई करता था और वहीं से ड्रग्स की हेराफेरी होती थी. इसी तरह यह चेन चलती थी.

सुशांत सिंह केस : एक और आरोपी हिरासत में, 2.5 करोड़ के माल के साथ हुआ गिरफ्तार

एनसीबी की टीम अंधेरी के लोखंडवाला में छापेमारी करके काफी मात्रा में नकदी और ड्रग्स एकत्रित किया है. एनसीबी की इस मामले मे छापेमारी अब भी जारी है. ड्रग के इस केस में कई जांच एजेंसियों ने मुंबई में कैंप कर रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, एक-एक कड़ियां मिलती जा रही है और इस मामले मे हर दिन नया मोड़ देखने को मिलता है. एनसीबी इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इस मामले मे कई जानेमाने बॉलीवुड सिलेब्रीटीझ और टीवी कलाकार शामिल हैं.

सुशांत सिंह केस : एक और आरोपी हिरासत में, 2.5 करोड़ के माल के साथ हुआ गिरफ्तार

एनसीबी इससे पहले दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल, उनके विदेशी मित्र और ड्राईवर की भी पुछताछ की थी और कुछ दिनो पहले ही भारती सिंह के घर छापेमारी करने पर एनसीबी को गांजा बरामद हुआ था. इस मामले मे एनसीबी ने भारती और उनके पति हर्ष को गिरफ्तार किया था. लेकिन, भारती और हर्ष फिलहाल जमानत पर रिहा हैं.

सीबीआई मामले में पूरी जिम्मेदारी के साथ छानबीन नहीं कर रही

सुशांत सिंह केस : एक और आरोपी हिरासत में, 2.5 करोड़ के माल के साथ हुआ गिरफ्तार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर अधिवक्ता पुनीत ढांडा ने एक जनहित याचिका दायर करते हुये शीर्ष अदालत से गुहार लगाई गई है कि वह सुशांत की मौत मामले में सीबीआइ को अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दे. सीबीआई मामले में पूरी जिम्मेदारी के साथ छानबीन नहीं कर रही है, इस बात को भी जनहित याचिका में कहा गया है.

"