Posted inबॉलीवुड

70 की उम्र में शादी रचाने जा रही हैं रेखा? गुलाबी लहंगा पहन दुल्हे के इंतज़ार में अंखियां बिछाई….

Rekha-Is-Going-To-Get-Married-At-The-Age-Of-70-Wearing-A-Pink-Lehenga-She-Is-Waiting-For-The-Groom-With-Open-Eyes

Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ढलती उम्र में भी जवां नजर आती हैं। उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। अपनी जिंदाजिली से रेखा ना सिर्फ लोगों को इंस्पायर करती हैं बल्कि ये सीख भी देती हैं कि जिंदगी को कैसे जिया जाता है। जबरदस्त अदाकारी और दिल छू लेने वाले एक्सप्रेशन और अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लेती हैं।

हाल ही में रेखा (Rekha) की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देख लोगों का कहना है कि क्या रेखा एक बार फिर से शादी रचाने जा रही हैं।

दुल्हन की तरह सजी Rekha

Rekha

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने हाल ही में फेमस कोरियोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट कराया है। ये शूट बेहद खास है क्योंकि एक्ट्रेस एक बार फिर से अनारकली के भेष में नजर आ रही हैं। 70 साल की रेखा को इस तरह देखकर फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि क्या ये सच में रेखा ही हैं। बता दें कि रेखा ने पिंक कलर का अनारकली कैरी किया हुआ है।

रेखा ने इस खूबसूरत लहंगे को हैवी ज्वेलरी के साथ पेयरअप किया है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। फोटोग्राफर ने रेखा की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘शाही, दिव्य और खूबसूरत रेखा जी, हर फ्रेम में उनका ऑरा कमाल का है।’

नाक में नथनी, पैरों में महावर लगाए नजर आई Rekha

Rekha

रेखा (Rekha) ने अपने इस लुक में पैरों में महावर (आलता) लगाया और नाक में नथनी भी पहन है। जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है, तो वहीं गले में हार और बालों को रिबन से बांधा हुआ है। बता दें कि एक्ट्रेस को पिछली बार साल 2018 में यमला पगला दीवाना में कैमियो में देखा गया था।

इससे पहले वो 2015 में शमिताभ में भी कैमियों में नजर आई थीं। हाल ही में उन्हें सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानिया के एक इवेंट में देखा गया था। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

VIDEO: बैसाखी के सहारे चलकर भी राहुल द्रविड़ ने क्विंटन डिकॉक को दी शाबाशी, दिल छू लेने वाला मोमेंट मिस नहीं कर सकते आप

Rekha के लुक पर दिल हार बैठे फैंस

Rekha

रेखा (Rekha) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही हैं। तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने रेखा की तस्वीरों की तारीफ करते हुए कमेंट किया है, रेखा मैम आपकी एज रिवर्स होती जा रही है। एक दूसरे यूजर ने लिखा है, इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों…रेखा की नई तस्वीरों को देखकर लोग उनके उमराव जान वाले एरा में वापस चले गए हैं और भर-भरकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 5 सबसे खूबसूरत ‘चुड़ैलों’ ने चुराया फैंस का दिल, मन मचलाने के लिए एक सीन ही है काफी

Exit mobile version