Posted inबॉलीवुड

सालों बाद भी अमिताभ का पीछा नहीं छोड़ रही है रेखा, ऐश्वर्या राय के कंधे पर बंदूक रख डाल रही है बच्चन परिवार में फूट

सालों बाद भी अमिताभ का पीछा नहीं छोड़ रही है रेखा, ऐश्वर्या राय के कंधे पर बंदूक रख डाल रही है बच्चन परिवार में फूट

Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भले ही बच्चन परिवार से दूर नजर आती हों लेकिन उस फैमिली की बहू ऐश्वर्या राय के साथ उनका एक अलग रिश्ता है। दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आती है। रेखा अक्सर इवेंट्स या किसी फंक्शन में ऐश्वर्या और उनकी बेटी से बात करती हुई नजर आती हैं। दोनों ने कई मौकों पर एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार जाहिर किया है। लेकिन इस बार रेखा (Rekha) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के लिए काफी कुछ कहा है। जिसे सुनकर हर कोई अंदाजा लगा सकता है कि रेखा के लिए ऐश्वर्या क्या मायने रखती हैं।

Rekha ने ऐश्वर्या राय के लिए कही ये बात

Rekha-Aishwarya Rai

रेखा (Rekha) ने एक मैग्जीन में ऐश्वर्या राय के लिए दिल छू लेने वाला खुला खत लिखा है। जिसमें उन्होंने कई तरह की बातें बताई हैं। रेखा ने लिखा – मेरी प्यारी ऐश तुम उस बहती हुई नदी की तरह हो जो कभी थम नहीं सकती। तुम में बहते रहने का जज्बा साफ दिखाई देता है। तुम वो हो जो बिना किसी ढोंग या बनावट के आगे बढ़ते रहना चाहती है और अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वह अपनी पहचान खोने नहीं देगी। एक ऐसी मंजिल जो उसने खुद ही बनाई होती है।

तुम सबके लिए मिसाल बन सकती हो – Rekha

Rekha-Aishwarya Rai

रेखा (Rekha) ने आगे लिखा – हो सकता है कि लोग ये भूल जाएं कि तुमने अब तक क्या किया है लेकिन ये नहीं भूल सकते कि तुमने उन्हें क्या महसूस करवाया है। तुम सबके हिम्मत दे सकती हो। तुम सबके लिए मिसाल बन सकती हो। ‘तुम इस बात की जीती जागती मिसाल हो कि साहस सभी विशेषताओं में सबसे महत्वपूर्ण है, हिम्मत के बिना नैतिकता का लगातार पालन नहीं कर सकते।’

तुम्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं – Rekha

Rekha-Aishwarya Rai

रेखा (Rekha) ने ऐश्वर्या राय के लिए खत में लिखा, तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे लिखा, ‘बेबी, तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है। कई रुकावटें आईं लेकिन तुमने डटकर उनका सामना किया। तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है, तुम सब कुछ कर सकती हो। तुम बाधाओं को पार कर आगे निकल आई हो और अब आगे ही बढ़ते रहना। खत के जरिए रेखा ने यह भी बताया कि उन्हें ऐश्वर्या के किस किरदार ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

इन 3 खिलाड़ियों के दम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगाएगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया में भी लहरेगा तिरंगा

आराध्या की मां का किरदार बेस्ट – Rekha

Rekha-Aishwarya Rai

रेखा (Rekha) ने लिखा, ‘जितने भी रोल मिले, तुमने उन्हें बेहतरीन तरीके से निभाया। पर आराध्या की अम्मा का तुम्हारा किरदार मुझे सबसे ज्यादा खुशी देता है। तुम्हारे लिए बेइंतेहा खुशी की दुआ करती हूं। बहुत सारा प्यार जीते रहो। रेखा मां।’ इस खत की बातों के सामने आने के बाद से लोग ये कयास लगा रहे हैं कि ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार से दूरी बना ली है और इसी के चलते रेखा उन्हें समझा रही हैं और उनका हौसला बढ़ा रही है।

ये भी पढ़ें: पिता के गम में डूबी मलाइका अरोड़ा पर अर्जुन कपूर को आया रहम, शादी करने का लिया फैसला, बताया किस दिन लेंगे फेरे 

Exit mobile version