Posted inबॉलीवुड

आखिरी सांस तक सच्चे प्यार के लिए तरसते रहे सुशांत सिंह राजपूत, इन एक्ट्रेस के साथ रहा अफेयर

Sushant Singh

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह रापजूत (Sushant Singh Rajput) की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में सुशांत के फैंस आज भी उन्हें उसी प्यार के साथ याद कर रहे हैं जो उन्हें उनकी मौजूदगी में मिला करता था. कहीं न कहीं इस बांड की बड़ी वजह सुशांत का इंसानियत भरा व्यवाहर और प्यारी सी मुस्कान रही जो आसानी से सभी के दिलों से हर तकलीफ को भुला दिया करती थी. खैर अब सुशांत सिर्फ हमारी यादों में रह गए हैं. तो चलिए आज सुशांत को याद करते हुए उनकी निजी जिंदगी के कुछ खास पलों को जानते हैं जिसमें वो अपने वर्कफ्रंट के साथ-साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर भी काफी बार सुर्खियों में बने रहे थे..

अंकिता लोखंडे

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में एक साथ काम कर चुके अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) और सुशांत सिंह (Sushant singh) का रिश्ता काफी गेहरा माना जाता था. जिस तरह ये शो जबरदस्त हिट रहा था ठीक उसी तरह इन दोनों का रिश्ता भी हिट रहा. खबरों की माने तो सुशांत ने अंकिता को इसी सीरियल के दौरान प्रपोज भी किया था. हालांकि उसके कुछ समय बाद सुशांत ने सिनेमा जगत में कदम और फिर धीरे-धीरे इन दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और ये रिलेशनशिप खत्म हो गया.

कृति सैनन

सुशांत सिंह (Sushant singh) और कृति सैनन (Kriti Sanon) का रिलेशनशिप भी काफी चर्चित विषय रहा है. आपको बता दें कि, ये दोनों पहली बार फिल्म राब्ता के सेट पर मिले थे और एक साथ काम भी किया था. जहां इन  दोनों की कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया,  लेकिन जब दोनों को कुछ मौकों पर साथ स्पॉट किया गया तो दोनों के रिलेशनशिप में होने की हवाएं उड़ने लगीं. लेकिन इस बारे में दोनों में से किसी ने कभी खुलासा नहीं किया और बाद में धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं.

सारा अली खान

सुशांत सिंह (Sushant singh) की लव स्टोरी में अंकिता के बाद जिस एक्ट्रेस के साथ सुशांत का नाम उछला वो थीं सारा अली खान (Sara Ali Khan). माना जाता है कि सारा और सुशांत के बीच गेहरे रिश्ते की शुरूआत फिल्म केदारनाथ के दौरान हुई थी. हालांकि इन दोनों ने इस रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया पर सुशांत के दोस्त बताते हैं कि सारा से ब्रेकअप के बाद सुशांत बहुत रोए थे.

रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह रापजूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी और सबसे विवादित लव स्टोरी रही बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ जहां सुशांत की डेथ के बाद उनके पिता ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बिहार में एक FIR दर्ज कराई और रिया को इस डेथ की वजह बताया जिसकी जांच में सीबीआई और एनसीबी आज एक साल बाद भी जुटी हुई है.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version