Posted inबॉलीवुड

बॉयफ्रेंड के निधन के बाद बुलाया गया नागिन-चुड़ैल, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं – मरने को……

Rhea-Chakraborty-Naagin-Witch-Was-Called-After-The-Death-Of-Her-Boyfriend-After-Years-The-Actress-Expressed-Her-Pain-Said-To-Die

Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्टक सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस खबर को सुनकर हर कोई दंग रह गया था। एक्ट्रेस ने अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। सुशांत के निधन से उनके परिवार को नहीं बल्कि पूरे देश को झटका लगा था। इस वजह से उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी काफी कुछ झेलना पड़ा था। एक्ट्रेस को सुशांत की मौत के आरोप में जेल भी जाना पड़ा और ड्रग्स सहित कई गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया। उन्हें गोल्ड डिगर और चुड़ैल जैसे टैग दिए गए। जिस पर रिया ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलकर बात की और अपना दर्द बंया किया है।

सुशांत की मौत ने पहुंचाई चोट – Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए बताया कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने उन्हें व्यक्तिगत नुकसान पहुंचाया और कैसे वह इस चोट से बाहर निकलीं। रिया कहती हैं – ‘मैं एक ऐसी इंसान थी, जो हर समय अपने काम का आनंद लेना चाहती थी। बिना किसी गोल के बस आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना चाहती थी। मैं कभी नहीं सोच सकती थी कि पूरा देश मेरे बारे में ऐसी राय रखेगा। अच्छा या बुरा तो भूल ही जाइये, एक स्टार के रूप में भी, कभी मेरी महत्वाकांक्षा नंबर 1 बनने की नहीं थी।’

मेरा कोई लक्ष्य नहीं था – Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आगे कहा कि ‘एक कलाकार के तौर पर मैंने अपने काम का आनंद लेना शुरू कर दिया था। बस इतना ही था, मेरा कोई लक्ष्य नहीं था। जो आने वाला था, उसके लिए मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। लोग मुझे चुड़ैल, काला जादू करने वाली और नागिन जैसे नामों से बुलाते हैं, लेकिन सच कहूं तो मुझे इन सब से अब कोई फर्क नहीं पड़ता। ये पहले मुझे परेशान करता था, लेकिन अब नहीं। मुझे नहीं लगा था कि जो कुछ हुआ उसके लिए मैं कभी माफ कर सकूंगी, लेकिन यही आसान तरीका था, क्योंकि मैं लंबे समय से बहुत ज्यादा गुस्से में थी।’

रिंकू सिंह की जल्द हो जाएगी टीम इंडिया से छुट्टी, गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला 300 के स्ट्राइक रेट वाला फिनिशर 

तीन साल तक रही बीमारी से परेशान – Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty

मेरे इतने ज्यादा गुस्से ने मुझे पेट से संबंधित कई परेशानियां दे दीं। मैं लगभग तीन साल तक एसिडिटी से बुरी तरह परेशान रही। आखिरी में माफी ही एकमात्र ऑप्शन बन गया। मैं माफी के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर हो गई थी। दूसरी तरफ रिया इन दिनों कुछ और भी वजहों से चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें किरिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) इन दिनों अपने पॉडकास्ट चैप्टर 2 के अलावा अपनी क्लोदिंग लाइन को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रिया ने हाल ही में अपना क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया है, जिसे उन्होंने चैप्टर 2 नाम दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी क्लोदिंग लाइन और पॉडकास्ट के लिए ये नाम इसलिए चुना, क्योंकि यह उनकी जिंदगी से प्रेरित है।

ये भी पढ़ें: सलमान खान की एक्ट्रेस संग हुआ बड़ा हादसा, एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम, भरपाई के लिए मांगे 50 करोड़ 

Exit mobile version