बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को सोमवार यानी कल पूरा एक साल बीत चुका है. इस दौरान फैंस और मशहूर हस्तियां भी नम आंखों से अभिनेता को एक बार फिर से याद कर रही हैं. इसी बीच अब सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने भी अभिनेता की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट कर दिया है. रिया चक्रवर्ती के इस पोस्ट को पढ़ कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो सुशांत को याद करते हुए किस हद तक भावुक हो रही हैं.
सुशांत को याद कर भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ कल अपनी एक फोटो शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा,
‘एक भी पल अब तक ऐसा नहीं बीता है, जब मुझे लगा हो कि तुम यहां नहीं हो। वे कहते हैं कि वक्त सब कुछ ठीक कर देता है, लेकिन तुम ही तो मेरे वक्त और सबकुछ थे। मैं जानती हूं कि अब तुम मेरे गार्जियन एंजेल हो और मुझे चांद से अपने टेलिस्कोप से देख रहे हो और प्रोटेक्ट कर रहे हो। मैं हर दिन तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम आओ और मुझे ले जाओ। मैं तुम्हें हर जगह ढूंढती हूं। मैं जानती हूं कि तुम मेरे पास हो।
रिया की इन बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो सुशांत को याद करते हुए किस हद तक भावुक हो रही हैं.
हर दिन सुशांत को ढूंढती हैं रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती ने आगे लिखा,
‘ये मुझे हर दिन तोड़ता है फिर मैं तुम्हारी बात याद करती हूं, जो तुम कहते थे- तुम्हारे पास ये है…और मैं आगे बढ़ जाती हूं। मेरी भावनाओं का बांध हर दिन टूट जाता है, जब मैं सोचती हूं कि तुम मेरे पास नहीं हो।
रिया करती हैं सुशांत से यह वादा
रिया चक्रवर्ती यहीं पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने आगे इसमें लिखा,