Posted inबॉलीवुड

सुशांत को याद कर भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती, लिखा- आंखे नम कर देने वाला संदेश

रिया चक्रवर्ती

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को सोमवार यानी कल पूरा एक साल बीत चुका है. इस दौरान फैंस और मशहूर हस्तियां भी नम आंखों से अभिनेता को एक बार फिर से याद कर रही हैं. इसी बीच अब सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने भी अभिनेता की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट कर दिया है. रिया चक्रवर्ती के इस पोस्ट को पढ़ कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो सुशांत को याद करते हुए किस हद तक भावुक हो रही हैं.

सुशांत को याद कर भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ कल अपनी एक फोटो शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा,

‘एक भी पल अब तक ऐसा नहीं बीता है, जब मुझे लगा हो कि तुम यहां नहीं हो। वे कहते हैं कि वक्त सब कुछ ठीक कर देता है, लेकिन तुम ही तो मेरे वक्त और सबकुछ थे। मैं जानती हूं कि अब तुम मेरे गार्जियन एंजेल हो और मुझे चांद से अपने टेलिस्कोप से देख रहे हो और प्रोटेक्ट कर रहे हो। मैं हर दिन तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम आओ और मुझे ले जाओ। मैं तुम्हें हर जगह ढूंढती हूं। मैं जानती हूं कि तुम मेरे पास हो।

रिया की इन बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो सुशांत को याद करते हुए किस हद तक भावुक हो रही हैं.

हर दिन सुशांत को ढूंढती हैं रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ने आगे लिखा,

‘ये मुझे हर दिन तोड़ता है फिर मैं तुम्हारी बात याद करती हूं, जो तुम कहते थे- तुम्हारे पास ये है…और मैं आगे बढ़ जाती हूं। मेरी भावनाओं का बांध हर दिन टूट जाता है, जब मैं सोचती हूं कि तुम मेरे पास नहीं हो।

ये लिखते हुए मेरा दिल दुखता है… ये महसूस करते हुए मेरा दिल दुखता है। तुम्हारे बिना कोई जिंदगी नहीं है, तुम अपने साथ मेरे लिए जिंदगी का मतलब ले गए।

रिया करती हैं सुशांत से यह वादा

रिया चक्रवर्ती यहीं पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने आगे इसमें लिखा,

‘ये जगह किसी भी कीमत पर भरी नहीं जा सकती है.. तुम्हारे बिना मैं अकेली हूं…मेरे प्यार लड़के, मैं तुम्हें हर दिन मालपूआ देने का वादा करती हूं और इस दुनिया में मौजूद क्वांटम फिजिक्स की हर किताब पढ़ूंगी।
प्लीज मेरे पास वापस आ जाओ। मैं तुम्हें बहुत मिस करती हूं मेरे दोस्त, मेरे प्यार…। बेबू और पुटपुट हमेशा के लिए….

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version