बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal)की शादी की खबरें लगातार छाई हुई है। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई है। इसी बीच गुरुवार को ऋचा से अपनी मेहंदी की कुछ तस्वीरें भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।
अब वहीं एक बार फिर से ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है, जिसे खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
Richa Chadha और अली कई सालों से कर रहे है डेट
बॉलीवुड अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) और रिचा चड्ढा (Richa Chadha) काफी सालों से एक – दूसरे को डेट कर रहे थे और लिव इन में रह रहे थे। हालांकि दोनों ने सगाई काफी पहले कर ली थी। लेकिन शादी उन्होंने कुछ समय बाद करने का फैसला लिया था। बहरहाल, रिचा और अली शादी करने जा रहे हैं। अब तक दोनों की साथ में कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
दोनों ने दिए साथ में रोमांटिक पोज
बता दें कि ऋचा (Richa Chadha) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की रस्मों की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ऋचा और अली फजल दोनों साथ में रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में जहां एक्ट्रेस ने पिंक आइवरी लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं अली आइवरी कुर्ता पायजामा के साथ बेहद ही हैंन्सम लग रहे हैं। दोनों को देख के लग रहा हैं कि, उनकी यह तस्वीरें संगीत सेरेमनी की हैं।
ऋचा ने शेयर की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस से पहले ऋचा (Richa Chadha) ने अपनी मेंहदी की तस्वीरें भी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। एक्ट्रेस की मेंहदी बेहद खूसूरत लग रही थी। हालांकि उन की मेंहदी में सबसे ज्यादा ध्यान एक चीज ने खींचा वह था, उनके हाथों पर बना बिल्ली का चेहरा। जानकारी के अनुसार ऋचा के पास दो बिल्लियां हैं, जिनका नाम जुगनी और कमली है। जिन्हें एक्ट्रेस बेहद ही प्यार करती हैं और काफी समय से उन्हें पाल रही हैं।
इस दिन होगी शादी
वहीं ऋचा (Richa Chadha) और अली की शादी की वेन्यू दिल्ली रखा गया हैं। हालांकि अभी भी किसी को उनके सही वेन्यू के बारे में नहीं मालूम हैं। लेकिन खबरों की मानें तो उनकी शादी दिल्ली में उनकी शादी की रस्में दिल्ली की एक दोस्त के घर पर हो रही हैं। इन तमाम खबरों की बीच, अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी 4 अक्टूबर को संपन्न होने जा रही हैं।
यह भी पढ़िये :
Richa Chadha और Ali Fazal की शादी की तारीख हुई तय, इस ग्रैंड वेडिंग में इतने लोग होंगे शामिल|
Richa Chadha ने बढ़ती मंहगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना, एक्ट्रेस ने मजेदार अंदाज में ली चुटकी|