Posted inबॉलीवुड

मिलिए साउथ सिनेमा के सबसे अमीर अभिनेताओं से, एक तो अमिताभ बच्चन को भी छोड़ता है काफी पीछे

Richest Actor Of South Cinema

भारत समेत पूरे विश्व में बॉलीवुड अभिनेताओं की लोकप्रियता देखते ही बनती है. आपको हींदी सिनेमा में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री देखने को मिल जाएंगे. जिन्होंने, अपने एक्टिंग स्किल और बिजनेस के दम पर अथाह संपत्ति हासिल की है. आज के समय में उनके पास कई शहरों में बड़े और आलिशान घर, होटल और रेस्टोरेंट मौजूद हैं.


लेकिन आज हम आपको इस आर्टकिल के माध्यम से साउथ सिनेमा के उन चर्चित अभिनेताओं के बारे में बताएंगे. जिन्हें उनके फैंस ना सिर्फ स्टार बल्कि भगवान तक का दर्जा देते हैं. ऐसे में आइए एक नजर साउथ के उन अभिनेताओं पर डालते हैं. जिनका नाम साउथ के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है.

नागार्जुन


अभिनेता नागार्जुन साउथ के जानेमाने अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. 35 साल के करियर में नागार्जुन ने हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नागार्जुन संपत्ति के मामले में बिग बी अमिताभ बच्चन को भी काफी पीछे छोड़ते हैं. नागार्जुन करीब 3000 करोड़. वहीं, अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 2800 करोड़ है.

चिरंजीवी


इस लिस्ट में चिरंजीवी का भी नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि चिरंजीवी ने भी साउथ के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. साउथ के लोग चिरंजीवी को काफी प्यार और सम्मान देते हैं. बता दें कि चिरंजीवी ने अपनी 150 फिल्म में काम करने के लिए 27 करोड़ चार्ज किया था. वहीं, संपत्ति की बात करे तो चिरंजीवी की कुल संपत्ति करीब 1500 करोड़ है. उनके पास 150 करोड़ का एक सुंदर बंग्ला भी है.

रजनीकांत


साउथ सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत भी इस मामले कम पीछे नहीं हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास इस समय कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपये की है. बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत हर साल लाखों और करोड़ों रुपये दान में देते हैं.

जूनियर एनटीआर


साउथ सिनेमा में एन. टी. आर जूनियर के नाम से मशहूर अभिनेता का पूरा नाम जूनियर नंदमुरारी तारका रामा राव है. साउथ सिनेमा में वह बड़े स्टार माने जाते हैं. बता दें कि इनके पिता और दादा भी सिनेमा से जुड़े हुए थे. जूनियर एनटीआर को साउथ में सबसे अमिर अभिनेताओं में से एक माना जाता है. इस समय वह कुल 2700 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

राम चरण


अपने पिता चिरंजीवी के नक्शे कदम पर चलते हुए राम चरण ने भी साउथ की फिल्मों में धूम मचा रखा है. आज उन्हें एक बड़े सुपरस्टार के साथ हीसाउथ सिनेमा का यूथ आइकन माना जाता है. मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे और सुपरस्टार पवन कल्याण के भतीजे राम चरण की कुल संपत्ति करीब 2800 करोड़ रुपये के करीब है.

अल्लू अर्जुन


साउथ के साथ ही बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाले अल्लू अर्जुन भी इस मामले में कम पीछे नहीं हैं. साउथ के साथ ही पूरे भारत में उन्हें एक्शन स्टार अल्लू अर्जुन के नाम से जाना जाता है. वहीं, इनके संपत्ति की बात करे तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन कुल 350 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं.

प्रभास


फिल्म बाहुबली से घर-घर फेमस हुए प्रभास राजु को साउथ सिनेमा का बड़ा चेहरा माना जाता है. इन्होंने साउथ सिनेमा को एक से बढ़कर एक शानदार एक्शन फिल्में दी है. इसके साथ ही प्रभास ने साल 2019 में आई फिल्म साहो के साथ ही बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था. प्रभास के पास कुल 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ती है.

महेश बाबू


महेश बाबू को साउथ सिनेमा का सबसे हैंडसम अभिनेता माना जाता है. अपने एक्शन और हैंडसम लुक को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. बता दें कि महेश बाबू एक फिल्म के लिए 22 से 25 करोड़ तक का चार्ज करते हैं. महेश बाबू के पास इस समय कुल 350 करोड़ की सपंत्ति हैं.

Exit mobile version