Riddhima Pandit: टीवी एक्ट्रेस रिध्दिमा पंडित पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट करने की बात को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की अगुआई में हाल ही में जिम्बाब्बे ने टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी। गिल अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। पहला उनका नाम सारा तेंदुलकर संग जुड़ा और अब टीवी एक्ट्रेस रिध्दिमा पंडित (Riddhima Pandit) संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है।
Riddhima Pandit ने शुभमन को लेकर कही ये बात
हालांकि, रिध्दिमा पंडित (Riddhima Pandit) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो शुभमन गिल को नहीं जानती हैं, लेकिन एक दिन वो उनसे जरूर मिलना चाहती हैं। एक बार फिर रिद्धिमा ने शुभमन गिल संग अपना नाम जुड़ने पर रिएक्ट किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो शुभमन गिल को डेट कर रही हैं तो वो ब्लश करने लगीं। रिद्धिमा ने कहा – मैं शुभमन गिल को डेट नहीं कर रही हूं। अगर कर रही होती तो तब बात और होती।
शुभमन गिल को डेट करना चाहती हैं Riddhima Pandit
रिध्दिमा पंडित (Riddhima Pandit) ने आगे कहा – मैं शुभमन गिल को जानती ही नहीं हूं। वो शानदार स्पोर्ट्स पर्सन हैं। “इससे ज्यादा मैं उन्हें नहीं जानती। पर अगर मैं कभी उन्हें मिलूंगी तो मैं उम्मीद करती हूं कि हम दोनों इस बात पर हंसेंगे। वो काफी क्यूट है। पर हम दोनों के बीच कुछ भी नहीं है और न ही होने वाला है। पर हां, एक दिन इतना है कि मैं उनसे मिलूंगी जरूर। बस इससे ज्यादा कुछ नहीं।”
चिराग पासवान के रंग-बिरंगे धागों के पीछे छुपा है ये काला राज, जानकर आप के भी उड़ जाएंगे होश
Riddhima Pandit वर्कफ्रंट
ये भी पढ़ें: ईशान किशन ने टीम इंडिया में एंट्री के लिए आजमाया विराट-राहुल वाला टोटका, अब हर हाल में मिलेगी जगह