Rimi Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन बीते लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर एक खबर सामने आई है। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी लग्जरी एसयूवी कार में आने वाली कई समस्याओं के कारण परेशान हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिमी सेन (Rimi Sen) ने कार कंपनी लैंड रोवर पर 50 करोड़ का मामला दर्ज करवाया है।
Rimi Sen ने कार कंपनी पर ठोका मुकदमा
बता दें कि रिमी सेन (Rimi Sen) ने लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लैंड रोवर के खिलाफ कानूनी मुकदमा ठोका है, जिसमें हर्जाने के तौर पर 50 करोड़ रुपये मुआवजा मांगा है। उन्होंने दावा किया है कि ये एक घटिया कार है और साल 2020 में इसे खऱीदने के बाद से ही उन्हें काफी परेशानी और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कंपनी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
एक्ट्रेस ने जगुआर लैंड रोवर के ऑथोराइज्ड डीलर सतीश मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से 92 लाख रुपये में यह लग्जरी गाड़ी खरीदी थी। कार जनवरी 2023 तक वैलिड वारंटी के साथ आई थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के कारण कार का इस्तेमाल शायद ही कभी किया गया।
Rimi Sen की कार में आईं ये दिक्कतें
रिमी सेन (Rimi Sen) का आरोप है कि जब उन्होंने कार को रेग्युलर चलाना शुरू किया तो उन्हें सनरूफ, साउंड सिस्टम और रियर-एंड कैमरा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। इन परेशानियों के कारण 25 अगस्त 2022 को बड़ी घटना हो गई। कार का रियर-एंड कैमरा खराब होने के कारण एक खंभे से टकरा गई। डीलरशिप को इन परेशानियों के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन रिमी ने दावा किया कि उनकी शिकायतों का पूरी तरह से समाधान नहीं निकाला गया।
कोई भी कार्रवाई करने से पहले सबूत मांगे गए। उन्होंने कहा कि गाड़ी को दस से ज्यादा बार मरम्मत के लिए भेजा गया है, फिर भी समस्याएं बनी हुई हैं, जिससे उन्हें काफी मानसिक पीड़ा और असुविधा हो रही है।
RCB की करोड़ों की कीमत लात मार इस खिलाड़ी ने की बड़ी गलती, अब मामूली नौकरी करने को है मजबूर
Rimi Sen ने मांगे 50 करोड़
रिमी सेन (Rimi Sen) ने अपने मानसिक उत्पीड़न के लिए 50 करोड़ के मुआवजे की मांग की है। साथ ही कानूनी खर्चों के लिए 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि की भी मांग की है। उन्होंने इस नोटिस में खराब कार के बदले पैसे देने के लिए कहा है। वहीं, इस पूरे मामले में अभी तक लैंड रोवर की ओर से किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: हीरामंडी की बिब्बो जान रचाने जा रही है शादी, 400 साल पुराने मंदिर में इस दिन लेंगी सात फेरे