मुंबई: बॉलीवुड की जबरदस्त एक्टर रितेश देशमुख अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लाखों दिलों पर राज करते हैं. रितेश देशमुख कॉमेडी से लेकर विलेन तक के रोल में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले रितेश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और फैन्स के साथ अपनी फोटोज शेयर करते हैं.
जानकारी के मुताबिक जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख एक साथ रील्स भी बनाते दिखाई देते हैं. रितेश और जेनेलिया के सभी रील्स को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. वहीं, अभी हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्टर रितेश देशमुख ने यह खुलासा किया कि जब भारत में टिकटॉक पर बैन लगाया गया तो उस दौरान उन पर क्या बिती और उन्हें कैसा महसूस हुआ. वहीं रितेश ने बताया कि जब देश में टिक टॉक को बैन किया गया तो वह पूरी तरह से बेरोजगार हो गए थे. रितेश ने अपने इस अनुभव से जुड़ा एक मजेदार किस्सा इंटरव्यू में शेयर किया है.
टिकटॉक बैन होने पर रितेश को लगा था झटका, वह खुद को करने लगे थे बेरोजगार महसूस
इंटरव्यू में रितेश ने बताया कि उन्होंने टिकटॉक का इस्तेमाल साल 2020 में जब लॉकडाउन लगा तब इस्तेमाल करना शुरू किया था. उस दौरान उन्होंने सोचा कि इसके जरिए लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है. रितेश ने इसी वजह से टिक टॉक पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
हालांकि कुछ ही दिनों बाद इस एप को बैन कर दिया गया जिससे वह काफी परेशान हो गए थे. उस समय उन्हें ऐसा लगा जैसे वह बेरोजगार हो गए हैं. रितेश यह सोचने लगे थे – ‘हे भगवान, अब मैं क्या करू, जो काम था वह तो चला गया,’ लेकिन फिर उन्हें रील्स बनाने का आइडिया आया और उन्होंने जेनेलिया के साथ मिलकर मजेदार रील्स बनाने शुरू किए जिन्हें उनके फैंस भी खूब पसंद करते हैं.
जेनेलिया और रितेश अभी जल्द ही पहुंचे थे केबीसी 13, जहां अमिताभ बच्चन के साथ की खूब मस्ती
जानकारी के मुताबिक रितेश और जेनेलिया बीते दिनों टीवी के फेमस रिएलिटी शोज में भी नजर जा चुके हैं. वह सबसे पहले पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए थे. उसके बाद वह अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर भी नजर आए थे.
बता दें केबीसी 13 के स्टेज पर पहुंचे इस कपल ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती की थी. वहीँ अगर रितेश और जेनेलिया डिसूजा के वर्क फ्रंट की बात करें तो जेनेलिया कई सैलून से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. हालांकि, रितेश देशमुख आज भी फिल्मो में नजर आते हैं. आखिरी बार उन्हें अक्षय कुमार और बॉबी देओल के साथ फिल्म हाउसफुल 4 में देखा गया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.