Posted inबॉलीवुड

“तुम मेरे पास जल्दी आ जाओ….” सुशांत सिंह राजपूत के लिए रिया चक्रवर्ती ने लिखा ये भावुक पोस्ट

&Quot;तुम मेरे पास जल्दी आ जाओ....&Quot; सुशांत सिंह राजपूत के लिए रिया चक्रवर्ती ने लिखा ये भावुक पोस्ट

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आज इस दुनिया से अलविदा कहे हुए एक महीना होने वाला है। उनके फैंस आज भी उनके लिए उनकी पुरानी यादो को लगातार पोस्ट कर रहे हैं। उनकी कुछ यादें ऐसी हैं, जिससे लोगो को आज भी विश्वास नहीं होता कि सुशांत आज हमारे बीच में नहीं है।

उनकी मौत के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उनके साथ सोशल मीडिया पर पड़ी हुई हर तस्वीर को डिलीट कर दिया था। एक महीने बाद रिया ने सुशांत के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सुशांत की मौत के बाद उनका यह पहला पोस्ट है। आपको बताते चलें कि रिया से इस मामले में पुलिस बहुत बार पूछताछ कर चुकी है।

 

 

 

 

रिया ने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि

“अभी भी मेरी भावनाओं का सामना करने के लिए संघर्ष कर रही हूँ। मेरे दिल में एक अपूरणीय सुन्नता है। तुम वही हो जिसने मुझे प्यार, उस की ताकत पर विश्वास किया। आपने मुझे सिखाया कि कैसे एक सरल गणितीय समीकरण जीवन के अर्थ को समझा सकता है। मैंने आपसे वादा किया था कि मैं आपसे हर दिन सीखूंगी । मैं कभी भी नहीं समझ पाऊँगी की तुम मेरे साथ नहीं हो। मुझे पता है कि आप अब और अधिक शांतिपूर्ण जगह पर हैं। चाँद, तारे, खुली बाँहों के साथ अपने ‘greatest physicist’ का द‍िल खोलकर स्‍वागत किया होगा। हमेशा ये इंतज़ार करुँगी कि तुम भी एक टूटा हुआ तारा बनो और दुआ है मेरी की आप मेरे पास जल्दी आ जाओ। मेरे शब्द हमारे प्यार को व्यक्त करने में असमर्थ हैं और मुझे लगता है कि वास्तव में आपका भी यही मतलब था जब आपने कहा कि यह हम दोनों से भी ऊपर है। हमारा प्यार एक सीमा से परे है। तुम्हे खोने के 30 दिन और प्यार करने के लिए पूरी उम्र।”

 

 

ये भी पढ़े:

करीना, सोनू सूद और अक्षय कुमार समेत ये बॉलीवुड सेलेब्रिटीज कोरोना से बचने  |

कोरोना पर रुस को हाथ लगी बड़ी सफलता |

अब नोटों से नहीं होगा कोरोना संक्रमण का खतरा |

अंतिम दर्शन में पति के चरण छूकर |

कोरोना पर उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला हर रोज होंगे 50 हजार टेस्ट |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version