Salman Khan: आजकल की ग्रैंड पार्टियों में वोडका, शराब और रशियन न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. लोगों को लगता है कि इनके बिना पार्टी अधूरी है. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) भी काफी पार्टी करते हैं, जहां वोडका पानी की तरह बहती है और रशियन का बुरा हाल हो जाता है.
राधिका राव और विनय सप्रू ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ से अपना डायरेक्शन डेब्यू किया था. इस फिल्म में सलमान के साथ स्नेहा उल्लाल नजर आई थीं. हाल ही में राधिका और विनय ने सलमान की शराब पार्टियों को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है।
डायरेक्टर्स ने खोली सलमान की पोल
हिंदी रश से बात करते हुए राधिका और विनय ने लकी के सेट से कहानी के बारे में पूछा. रूस के लोग वोडका के बहुत शौकीन हैं. उनका दावा है कि वोडका पीने में कोई हमारा मुकाबला नहीं कर सकता. तब सलमान (Salman Khan) ने कहा, चलो मैं एक पार्टी ऑर्गनाइज करता हूं. इतना कहने के बाद विनय और राधिका हंस पड़े और फिर उन्होंने पूरी कहानी बताई.
Also Read...कटोरा लेकर भीख मांग रही है पाक इंडस्ट्री, भारतीयों से कहा – प्लीज हमारे सीरियल्स देख लो…
पार्टी में चली अनलिमिटेड दारु
विनय और राधिका ने बताया, सलमान खान (Salman Khan) ने पार्टी होस्ट की थी. हमने रशियन क्रू को पार्टी में जाने से मना किया था. हमने उन्हें यह भी बताया था कि वे अगले दिन काम नहीं कर पाएंगे. इसके बाद उन रूसियों ने कहा कि हम रूसी हैं, इसलिए शराब पीने में हमें कोई नहीं हरा सकता. हमने भी ऑल द बेस्ट कहा, उन्होंने यह भी कहा कि यह सलमान की पार्टी है, इसे बिल्कुल भी कम मत आंकिए। पार्टी में वोडका बंद नहीं की गई, लोग लगातार पीते रहे। रूसी भी खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करते रहे।
सलमान ने रशियन के साथ किया ये काम
राधिका ने आगे बताया, “कुछ देर बाद रूसी क्रू सीढ़ियों से गिरने लगा. भाईजान लुढ़कने लगे थे. रूसी लोग बहुत अनुशासित होते हैं. वे बिल्कुल भी अनप्रोफेशनल नहीं हैं.” रशियन क्रू मेंबर्स ने बताया कि सबसे शर्मनाक बात यह थी कि सलमान ज़रा भी नहीं हिले। वह चट्टान की तरह खड़े थे. उन्होंने कहा- “हम सब लोट रहे थे, उल्टी कर रहे थे. लेकिन सलमान खान (Salman Khan) को कुछ नहीं हुआ।” सलमान हमारे साथ शराब पी रहे थे. आपको बता दें, राधिका और विनय फिल्म सनम तेरी कसम के निर्देशक हैं. फिलहाल वे इसके दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं।
Also Read...सन्यांस लेने के बाद डिप्रेशन में हैं विराट कोहली? प्रेमानंद महाराज के दर पर जाकर खोले जिंदगी के सारे पत्ते