बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी बॉलीवुड के मशहूर कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं। दोनों ने लंबे अरसे तक एक – दूसरे को डेट किया था। जिसके बाद साल 2012 में सैफ (Saif Ali Khan) और करीना ने धूमधाम से परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली थी।
हालांकि एक्टर की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साल 1991 में गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी।
Saif Ali Khan की पहली पत्नी अमृता सिंह थी
दरअसल सैफ (Saif Ali Khan) ने जब अमृता से शादी की थी तो उस समय वह बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेस थी। जबकि सैफ इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि दोनों के बीच उम्र का भी बहुत अंतर है। जहां सैफ अमृता से 13 साल छोटे थे। वहीं इस शादी से घर में दो बच्चों का जन्म हुआ सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान।
शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता ने लिया तलाक
बता दें कि शादी के कुछ सालों बाद ही सैफ (Saif Ali Khan) और अमृता के बीच अनबन रहने लगी और आखिरकार दोनों ने करीब 13 साल बाद तलाक ले लिया। हांलाकि अलग होने के बाद भी दोनों ने एक – दूसरे के खिलाफ कई बार बयानबाजी की थी। बहरहाल, तलाक के कुछ समय बाद साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ के दौरान सैफ की नजदीकियां करीना के साथ बढ़ने लगी।
करीना को घर छोड़ने जाते थे सैफ
सैफ (Saif Ali Khan) और करीना ने एक – दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और डेटिंग के कुछ सालों बाद ही साल 2012 में दोनों ने शादी भी कर ली। खैर आज हम बताते है कि सैफ ने शादी के लिए करीना का हाथ कैसे मांगा था ? दरअसल जब दोनों एक – दूसरे को डेट कर थे तो उस समय सैफ करीना को उनके घर तक छोड़ने जाया करते थे।
सैफ अपनी जिंदगी करीना के साथ चाहते है बिताना
करीना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, एक रात जब सैफ (Saif Ali Khan) उन्हें घर छोड़ने गए थे तो सैफ ने उन से कहा था कि, वह कोई 25 साल के लड़के नहीं है जो इस तरह से रोज उन्हें घर छोड़ने आए। करीना ने आगे बताया कि, इस घटना के बाद सैफ ने उनकी मां से शादी की बात करते हुए कहा था कि,
“मैं अपनी अपनी सारी जिंदगी करीना के साथ बिताना चाहता हूं हम साथ रहना चाहते हैं।”
सैफ की यह बात सुन कर करीना की मां तुंरत शादी के लिए तैयार हो गई थी।
यह भी पढ़िये :
शादी के लिए Saif Ali Khan को करनी पड़ी थी काफी मशक्कत, करीना ने दो बार ठुकराया शादी का प्रपोजल|