Posted inबॉलीवुड

अमृता सिंह के प्यार में हैं सैफ अली खान, बरसों बाद आई अक्ल ठिकाने, करीना कपूर से लेंगे तलाक!

Saif-Ali-Khan-Is-In-Love-With-Amrita-Singh-She-Regains-Her-Senses-After-Years

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान को इंडस्ट्री का पावर कपल कहा जाता है। इनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों ने साल 2012 में ऐलान किया था कि वह एक-दूसरे से शादी करने जा रहे हैं तब किसी ने इस बात पर यकीन नहीं किया था। हालांकि, लोगों का मानना था कि करीना कपूर अपनी लाइफ का गलत फैसला लेने जा रही हैं जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

लेकिन करीना ने किसी की नहीं सुनी और सबके खिलाफ जाकर साल 2012 में उन्होंने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) संग शादी रचा ली। अब शादी के इतने सालों बाद करीना कपूर को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा, जिसकी वजह से दोनों अलग हो सकते हैं।

Saif Ali Khan-करीना कपूर के रिश्ते में बढ़ी तकरार

Saif Ali Khan-Kareena Kapoor

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नाम इंडस्ट्री की हिट जोड़ी की लिस्ट में आता है। वैसे तो दोनों को कपल गोल्स देते देखा जाता है। लेकिन अदर ही अंदर इन दोनों के बीच काफी कमियां है। हाल ही में इस बात का जिक्र खुद करीना और सैफ ने अपने इंटरव्यू में किया है।

करीना का कहना है जब सैफ के साथ उनकी शादी हुई थी तब शुरू में तो सैफ ने उनका खूब साथ दिया। लेकिन अब उनकी एक गलती उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। चलिए आपको बताते हैं सैफ ऐसी कौन सी गलती कर रहे हैं जिसकी वजह से करीना कपूर परेशान हो चुकी हैं और बात दोनों के अलग होने तक आ पहुंची है।

करीना के पीठ पीछे Saif Ali Khan कर रहे ये काम

Saif Ali Khan-Kareena Kapoor

बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बीच अब दूरियां आने लगी है। दो बच्चों की मां बनने के बाद करीना सैफ के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं। वहीं सैफ कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसकी उम्मीद करीना को बिल्कुल नहीं थी। करीना का कहना है कि सैफ अली खान पिछले कुछ सालों में रातों को काफी ज्यादा जागने लगे हैं और वह घर के बाहर समय बिताने लगे हैं वह घर पर सुबह 4:30 बजे आते हैं और उसके बाद सो जाते हैं।

वहीं करीना जागते ही अपने काम पर निकल जाती है जिसकी वजह से इन दोनों के बीच बातचीत नहीं हो पाती है। इसी वजह से दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है और आने वाले समय में अगर सैफ ने अपनी ये हरकत नहीं सुधारी तो करीना उन्हें छोड़कर जा सकती है।

टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट का मिल गया हार्दिक पांड्या, चौको-छक्कों में करता है डील, बल्लेबाजी देख विरोधियों के कांपने लगते हैं हाथ-पांव

करीना कपूर-Saif Ali Khan का रिश्ता

Saif Ali Khan-Kareena Kapoor

हालांकि, जब करीना ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी रचाई थी तो काफी सोच-समझकर ही रचाई होगी। क्योंंकि वह खुद इंडस्ट्री से आती हैं तो दूसरे के बारे में भी वह अच्छी तरह से समझती हैं कि उनका काम पहले आता है। दोनों के रिश्ते को 12 साल हो चुके है और अब तक इनके रिश्ते को लेकर कोई भी ऐसी खबर नहीं आई कि दोनों अलग होने वाले हैं।

हां, लेकिन कई इंटरव्यू में ये सितारे अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजों का खुलासा करते रहते हैं। ये भी इनमें से एक ही था। भले ही सैफ करीना को अभी ज्यादा टाइम नहीं दे पा रहे हों, लेकिन वह एक बेटे, पिता, पति और भाई होने की जिम्मेदारी निभाना बखूबी जानते हैं।

ये भी पढे़ं: सलमान खान की खुली पोल, अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ बसा चुके हैं घर, लीक हुई प्राइवेट तस्वीरें

Exit mobile version