Posted inबॉलीवुड

तीन दशकों से फिल्मों में काम कर रहे Saif Ali Khan ने शेयर किया अपना अनुभव, कहा – “कई बार रहा खराब फिल्मों का हिस्सा….

तीन दशकों से फिल्मों में काम कर रहे Saif Ali Khan ने शेयर किया अपना अनुभव, कहा - &Quot;कई बार रहा खराब फिल्मों का हिस्सा....
तीन दशकों से फिल्मों में काम कर रहे Saif Ali Khan ने शेयर किया अपना अनुभव, कहा - "कई बार रहा खराब फिल्मों का हिस्सा....

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। वहीं रिलीज से पहले रिव्यूज भी सामने आने लगे हैं। बता दें कि फिल्म में सैफ बेहद ही दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं।

जिसे देखने के लिए उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैं। लगभग तीन दशकों से हर तरह के किरदार में नजर आने वाले सैफ इस बार भी अपने किरदार से बड़े पर्दे पर धामल मचाने वाले हैं।

Saif Ali Khan ने शेयर किया अपना अनुभव

तीन दशकों से फिल्मों में काम कर रहे Saif Ali Khan ने शेयर किया अपना अनुभव, कहा – “कई बार रहा खराब फिल्मों का हिस्सा….

दरअसल हाल में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने माना हैं कि, जब आप जीवनभर फिल्मों में काम करते हैं तो एक्साइटमेंट खत्म हो जाती हैं। हालांकि कड़ी मेहनत के बावजूद एक्साइटमेंट को बनाए रखना काफी मुश्किल हैं। इतना हीं नहीं उन्होंने फिल्म में  ऋतिक (Hrithik Roshan) के साथ काम करना शानदार बताया हैं साथ ही उन्हें खुद से लंबा और हैंडसम बताया हैं।

सैफ ने ऋतिक रोशन की तारीफ में कही कई बातें

तीन दशकों से फिल्मों में काम कर रहे Saif Ali Khan ने शेयर किया अपना अनुभव, कहा – “कई बार रहा खराब फिल्मों का हिस्सा….

सैफ (Saif Ali Khan) ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि, ऋतिक उन सितारों में से एक हैं जिन्हें कैमरा पसंद करता हैं, वह अच्छे दिखने के साथ ही बहुत मेहनती हैं। एक्टर ने आगे कहा कि, आपको बच्चों जैसा होना चाहिए और उनके जैसा उत्साह होना चाहिए। मैं इस समय 52 साल का हूं और लोग एक पड़ाव के बाद काम करना छोड़ देते हैं। वहीं अभिनय उन कामों में से एक हैं जहां आपको सदा दिल से युवा होना चाहिए। मेरा धर्म सिनेमा हैं और मेरा काम भी यहीं हैं।

सैफ ने बयां किया अपना दर्द

तीन दशकों से फिल्मों में काम कर रहे Saif Ali Khan ने शेयर किया अपना अनुभव, कहा – “कई बार रहा खराब फिल्मों का हिस्सा….

सैफ (Saif Ali Khan) ने आगे बताया कि, वह हमेशा से काफी डिस्ट्रेक्टेड रहे हैं। उन्होंने कहा कि, जीवन में हम सब पैसों के लिए काम करते हैं। हालांकि काम को मजे और एक्साइटमेंट के साथ करना चाहिए। कई बार मैंने ऐसी फिल्मों में काम करते समय भी इंजॉय करने की कोशिश की हैं जिन में मुझे बिल्कुल मजा नहीं आता था और यह काफी पीड़ादायक होता था ।

 

 

यह भी पढ़िये :

Saif Ali Khan की फिल्म ‘Vikram Vedha’ पर करीना ने दिया अपना रिव्यू, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर|

‘विक्रम वेधा’ के ट्रेलर ने जीता फैंस का दिल, सैफ अली खान और Hrithik Roshan की जोड़ी ने मचाया धमाल|

Exit mobile version