टीवी जगत का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। किसी न किसी कंटेस्टेंट की वजह से घर में आए दिन विवाद होता ही रहता है। वहीं शो के कंटेस्टेंट साजिद खान (Sajid Khan) की वजह से घर के बाहर भी शो विवादों में घिरा हुआ है। कई अभिनेत्रियों नें साजिद को शो में शामिल किए जाने पर बिग बॉस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं।
Sajid Khan बिग बॉस में नजर आए कम एक्टिव
दरअसल शो का हिस्सा बने साजिद खान बिग बॉस हाउस में बहुत ही कम एक्टिव नजर आ रहे है। उनकी अभी तक केवल शालीन से ही किसी बात को लेकर बहस हुई है। हालांकि वह अभी किसी की लड़ाई में बीच में भी नहीं जा रहे है और न ही किसी से ज्यादा बातचीत कर रहे है। लेकिन साजिद (Sajid Khan) बेशक से किसी से बात नहीं कर रहे हैं पर वह इस समय सभी कंटेस्टेंट्स को परख रहे हैं।
बता दें कि बीते एपिसोड में साजिद खान एमसी स्टैन के साथ कहते हुए नजर आए थे कि, अगर वह गेम खेलना शुरू कर देंगे तो वह हद भी पार कर सकते हैं, वह पागल हो जाते हैं। अगर ऐसा हो गया तो बिग बॉस उन्हें घर से बाहर भी कर सकते हैं।
साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस ने लगाए गंभीर आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में कई एक्ट्रेसेस ने साजिद खान (Sajid Khan) पर मीटू के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें शर्लिन चोपड़ा से लेकर सलोनी चोपड़ा, अहाना कुमरा और मंदाना करीमी जैसी नामी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। जिसके बाद से वह इंडस्ट्री से गायब हो गए थे।
हालांकि बहुत की कम यह जानते हैं कि एक समय पर साजिद जैकलीन फर्नांडिस के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। बहरहाल, शो का हिस्सा बनाए जाने पर भी उर्फी जावेद (Urfi Javed) और मंदाना करीमी जैसी तमाम एक्ट्रेस बिग बॉस को फटकार लगा चुकी हैं।
यह भी पढ़िये :
Big Boss 16 में Sajid Khan के शामिल होने पर भड़के दर्शक, दिलाई ‘मीटू आंदोलन’ की याद|