Posted inबॉलीवुड

इन 3 फिल्मों में साथ काम करके आज तक पछता रहे हैं सलमान खान-ऐश्वर्या राय, एक तो बॉक्स ऑफिस पर रही थी सुपरफ्लॉप

इन 3 फिल्मों में साथ काम करके आज तक पछता रहे हैं सलमान खान-ऐश्वर्या राय, एक तो बॉक्स ऑफिस पर रही थी सुपरफ्लॉप

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार के किस्से तो जगजाहिर हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे। दोनों का प्यार जितनी जल्दी परवान चढ़ा, उतनी जल्दी ये खत्म भी हो गया। लेकिन इनके प्यार के चर्चे आज तक होते हैं। दोनों ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में साथ काम किया था।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। लेकिन आज हम आपको सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे करने के बाद दोनों आज तक पछता रहे हैं।

1.हम दिल दे चुके सनम

Salman Khan-Aishwarya Rai

हम दिल दे चुके सनम बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की पहली हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म में वह सलमान खान (Salman Khan) और अजय देवगन के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म के सेट पर ही सलमान और ऐश्वर्या के प्यार की शुरुआत हुई थी। ये फिल्म ऐश्वर्या के लिए इसलिए भी खास थी क्योंकि सलमान खान के साथ काम करके उन्हें बॉलीवुड की पहली सुपरहिट फिल्म मिली थी।

लेकिन इससे पहले रिलीज हुई उनकी दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही थीं। फिल्म का बजट 16 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। ऐश्वर्या ने सलमान के साथ कई और फिल्मों में काम किया मगर वो फिल्में फ्लॉप रहीं।

2.ढाई अक्षर प्रेम के

Salman Khan-Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan

हम दिल दे चुके सनम में काम करने के बाद सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय की जोड़ी हिट मानी जा रही थी। दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे हो रहे थे। इस फिल्म के बाद सलमान खान ने ऐश्वर्या राय की फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के में कैमियो रोल किया था। ये फिल्म साल 2000 में आई थी।

इसमें ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन नजर आए थे। ये फिल्म एक रोमांटिक लवस्टोरी थी। इस फिल्म में सलमान खान भी कुछ देर के लिए नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई। फिल्म को राज कंवर ने डायरेक्ट किया था।

फुल टॉस गेंद पर आउट हुए Virat Kohli, तो इस दिग्गज का उबला खून, बताया दुनिया का सबसे खराब शॉट

3.हम तुम्हारे हैं सनम

Salman Khan-Aishwarya Rai

सलमान खान (Salman Khan) ने शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में काम किया था। फिल्म में सलमान ने माधुरी के दोस्त की भूमिका निभाई थी। वे फिल्म में सूरज के किरदार में नजर आए थे। तो वहीं शाहरुख खान फिल्म में माधुरी दीक्षित के पति बने थे, जो राधा यानी माधुरी और सूरज यानी सलमान की दोस्ती पर शक करता है।

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने गेस्ट का रोल प्ले किया था। जोकि सलमान खान की प्रेमिका सुमन बनीं थी। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का बजट करीब 12 करोड़ रुपये था और फिल्म 34.76 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी।

ये भी पढ़ें: ससुराल बना नरक, तो पंजाब की ‘वेल्डिंग गर्ल’ बनी 20 साल की हरपाल कौर, कहानी जानकर ठोकेंगे ताली

Exit mobile version