Posted inबॉलीवुड

सलमान खान ने हाथ जोड़कर सुनील शेट्टी से मांगी थी माफी, गर्लफ्रेंड सोमी अली बनी थी कारण

सलमान खान ने हाथ जोड़कर सुनील शेट्टी से मांगी थी माफी, गर्लफ्रेंड सोमी अली बनी थी कारण

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान अक्सर अपनी शानदार एक्टिंग और गुस्से को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. सलमान खान का अब तक कई एक्टर और एक्ट्रेसों के साथ पंगा हुआ है और सलमान खान सब-पर भारी भी पड़े हैं. हालांकि कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिसके आगे सलमान खान को न सिर्फ झुकना पड़ा बल्कि सलमान को उनसे हाथ जोड़कर माफी भी मांगनी पड़ी है. आईए आज हम आपको बताते है कि बॉलीवुड के एंग्री मैन सलमान खान को किस एक्टर से माफी मांगनी पड़ी.

आपको बता दें कि सलमान खान ने बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सुनील शेट्टी से माफी मांगनी पड़ी थी. आप कहेंगे की सलमान खान और सुनील शेट्टी तो आज भी अच्छे दोस्त है और दोनों एक-दूसरे की इज्जत भी करते हैं. तो ऐसा क्या हुआ कि सलमान खान को सुनील शेट्टी से माफी मांगनी पड़ी. आइए हम आपको बताते है कि आखिर पूरा मामले क्या है?

दरअसल बात साल 1989 की है. उस समय सलमान और सुनील दोनों का ही फिल्मी करियर शुरू हुआ था. उस वक्त सलमान खान फिल्म मैने प्यार किया की शूटिंग कर रहे थे. वहीं, सुनील शेट्टी की फिल्म बलवान रिलीज हुई थी. सुनील शेट्टी अपने पहली फिल्म से ही चर्चा में आ गए और उनके पास काम की कोई कमी नहीं थी. इस बीच सुनील शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली को साइन किया था. जब यह बात सोमी अली को पता चली की उनको अगली फिल्म सुनील शेट्टी के साथ करनी है, तो सोमी ने सुनील के साथ काम करने से मना कर दिया था.

बता दें की पाक्सितानी एक्ट्रेस सोमी अली ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा सोमी सलमान खान की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है. सोमी अली ने सुनील शेट्टी को स्ट्रग्लर्स बताते हुए उनके साथ काम करने से मना कर दिया था. आश्चर्य की बात तो यह था कि सोमी अली उन दिनों खुद बॉलीवुड के लिए नई थी. इससे बड़ी बात की सुनील शेट्टी और सोमी अली ने अपनी पढ़ाई भी एक-साथ एक ही कॉलेज से पूरी की थी. जब यह बात सुनील शेट्टी को पता चली तो उस समय सुनील को बहुत बुरा लगा था.

सुनील ने आगे जाकर एक से बढ़कर एक हीट फिल्में की इसमें ‘वक्त हमारा है’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्में शामिल हैं. दिन प्रतिदिन सुनील शेट्टी की पकड़ बॉलीवुड में मजबूत होने लगी. वहीं, सोमी अली का कोई पता नहीं चल रहा था. इसी बीच सोमी को अंत मूवी में हिरोइन के तौर पर काम मिला. हालांकि इसमें लीड एक्टर के तौर पर सुनील शेट्टी को चूना गया था. उस समय सोमी सुनील के साथ काम करने को राजी थी. लेकिन जब यह बात सुनील को पता चली तो सुनील ने सोमी के साथ काम करने से मना कर दिया.


बता दें कि उस समय सोमी अली सलमान खान की गर्लफ्रेंड थी. जब यह बात सलमान खान को पता चली की सुनील शेट्टी उनकी गर्लफ्रेंड सोमी अली के साथ काम नहीं करना चाहते है तो सलमान खान खुद सुनील के पास आए और सुनील शेट्टी को सोमी के साथ फिल्म में काम करने के लिए काफि समझाया. बताया जाता है कि सलमान ने सुनील के सामने हाथ जोड़ते हुए माफी मांगी और सोमी के साथ काम करने के लिए मनाया. बाद में सुनील शेट्टी ने भी सोमी के साथ काम करने के लिए राजी हो गए.


खैर यह उस समय की बात है जब यह दोनों ही अपने फिल्मी करियर के शुरुआती पड़ाव पर थे. आज दोनों ने ही बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर अपनी-अपनी पहचान बनाई है और दोनों आज भी अच्छे दोस्त है. जब भी दोनों एक-दूसरे से मिलते है. दोनों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान होता है.

Exit mobile version