Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) को कौन नहीं जानता। उन्होंने अपनी हिट होती फिल्मों की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री पर दबदबा बना रखा है । आज सलमान अपने दम पर ही फिल्में कर देते हैं । सलमान खान ने ये सफलता अकेले नहीं हासिल की । इसके पीछे वो 5 हीरोइने हैं जिन्होंने सलमान खान को सुपरस्टार बना दिया। आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिनकी वजह से सलमान आज सुपरस्टार बने बैठे है।
1. भाग्यश्री
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री का है। आपको बता दें, सलमान खान (Salman Khan) की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ थी। इस फिल्म में सलमान के साथ भाग्यश्री नजर आई थीं । इस फिल्म ने सलमान खान को रातों-रात स्टार बना दिया था । वजह थीं भाग्यश्री । भाग्यश्री की वजह से सलमान खान को स्टारडम मिला था। इस फिल्म का सारा क्रेडिट भी भाग्यश्री को गया था।
2. करिश्मा कपूर
सलमान खान (Salman Khan) को सुपरस्टार बनाने में करिश्मा कपूर का बड़ा हाथ रहा है। आपको बता दें, सलमान और करिश्मा कपूर ने कई फिल्मों में साथ काम किया लेकिन इनकी ‘बीवी नंबर 1’ हिट फिल्मों में से एक है । ये फिल्म उस वक्त आई थी जब सलमान को एक बड़ी फिल्म की सख्त जरूरत थी । ऐसे में करिश्मा कपूर ने ही उनके साथ ये फिल्म कर उनके करियर को डूबने से बचाया था।
3. माधुरी दीक्षित
सलमान खान (Salman Khan) को सुपरस्टार बनाने की लिस्ट में बॉलीवुड की डांसिंग डीवा माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल है। आपको बता दें, माधुरी दीक्षित के साथ आई फिल्म ’हम आपके हैं कौन’ सलमान खान के फिल्मी करियर की टर्निंग प्वॉइंट बनी थी। ये उनके करियर की पहली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म रही। लेकिन इस फिल्म का भी आलम ये था कि इसकी सफलता का सारा क्रेडिट माधुरी दीक्षित ले उड़ी थी।
4. ऐश्वर्या राय
सलमान खान (Salman Khan) को सुपरस्टार बनाने में ऐश्वर्या राय का भी बड़ा हाथ रहा। सलमान की ऐश्वर्या के साथ आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ भी ब्लॉकबस्टर रही थी । इस फिल्म में सलमान खान की ऐश्वर्या राय के साथ केमिस्ट्री देखने वाली थी। ऐश्वर्या राय की सुंदरता इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की बड़ी वजह बनी थी।
5. भूमिका चावला
इस लिस्ट में एक्ट्रेस भूमिका चावला का भी नाम शामिल है। भूमिका ने फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम किया था । ये फिल्म सलमान के करियर की बड़ी साबित हुई थी । फिल्म में सलमान खान का रोल जबरदस्त था लेकिन भूमिका को आज इसी मूवी की बदौलत याद किया जाता है । इस फिल्म ने सलमान के करियर को एक नई ऊंचाई दी थी।
‘आज की रात हुस्न का..’ एक डांस से तमन्ना भाटिया का निकला सारा मजा, ED ने रडार पर लिया