Posted inबॉलीवुड

जब दिल्ली की लड़की ने सरेआम Salman Khan को जड़ दिया थप्पड़, बौखलाए एक्टर ने कर दी ऐसी हरकत!

Salman Khan

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आए दिन किसी ना किसी करणों से चर्चा में बने रहते हैं। 90 के दशक से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सलमान खान ना सिर्फ अपनी फिल्मों के लेकर जाने जाते हैं बल्कि वह अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। आज हम आपको सलमान खान से जुड़े एक ऐसे विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं जब दिल्ली की एक लड़की ने उन्हें सरेआम थप्पड़ मार दिया था।

Salman Khan की कंट्रोवर्सी लिस्ट में जुड़ा एक और विवाद

गौरतलब है कि, सलमान खान (Salman Khan) का विवादों से पुराना नाता रह चुका है। अगर बात करें कॉन्ट्रोवर्सी की तो इस लिस्ट में सलमान का नाम सबसे पहले आएगा। कभी हिट एंड रन मामला तो कभी काला हिरण केस और अब ये थप्पड़ कांड। दरअसल यह मामला साल 2009 का है सलमान खान उस दौरान सुष्मिता सेन, सोहेल खान, शिबानी कश्यप, विजेंदर सिंह समेत और कई सेलेब्स के संग दिल्ली में पार्टी कर रहे थे। इस पार्टी का आयोजन एक 5 स्टार होटल में किया गया था, जहां पर एक फैशन शो भी आयोजित किया गया था। उसी दौरान उस प्राइवेट पार्टी में नई दिल्ली के एक बिल्डर की बेटी मोनिका घुसी चली आई।

 

दिल्ली में Salman Khan की पार्टी के दौरान हुआ हंगामा

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान सलमान को मोनिका ने सिर्फ थप्पड़ ही नहीं मारा बल्कि सोहेल (Sohail Khan) और सुष्मिता समेत सभी लोगों को गालियां देनी भी शुरू कर दी। रिपोर्ट में बताया गया था कि गाली-गलौज करने वाली मोनिका ने सबसे पहले पार्टी वेन्यू पर अपने मेल फ्रेंड के संग घुसने की कोशिश की। इस दौरान वो लड़की पूरी तरह से कंट्रोल से बाहर नजर आई थी। सुरक्षा गार्ड्स से सोहेल खान ने कहा था कि मोनिका को अंदर न जाने दिया जाए। इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) ने जब हंगामा सुना तो वहां चले गए जहां मोनिका ने बवाल मचा रखा था। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को अचानक वो लड़की गाली देने लगी।

जब अचानक लड़की ने सलमान को जड़ दिया थप्पड़

गौरतलब है कि, जब सलमान खान ने उसे विनम्रता से वहां से जाने के लिए कहा तो अचानक उसने एक्टर को थप्पड़ मार दिया। हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा था कि इन सबके बाद सलमान खान ने भी अपना आपा खो दिया था। लेकिन खुद भड़कने के बजाय उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड्स के जरिए लड़की को पार्टी से बाहर निकलवा दिया था। सलमान का ये व्यवहार इनके फैंस के दिलों को छू गया।

Exit mobile version