Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर अपनी पर्सनल ओर प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार फिर वह विवादों में हैं। फिल्म दबंग (2010) के डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने सलमान खान (Salman Khan) और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।एक इंटरव्यू में कश्यप ने सलमान को “गुंडा, बदतमीज़ और गंदा इंसान” करार दिया।
दबंग डायरेक्टर का Salman Khan पर आरोप
दरअसल दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि सलमान खान (Salman Khan) फिल्म सेट पर आने को भी एहसान समझते हैं। उन्होंने दावा किया कि सलमान का मानना है कि “अगर मैं शो पर आ गया, तो यही काफी है।” कश्यप ने यह भी कहा कि सलमान “स्टार सिस्टम” के जनक हैं, और उनका पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री को अपने हिसाब से नियंत्रित करना चाहता है।
यह भी पढ़ें: तान्या मित्तल का झूठ बेनकाब? पाकिस्तान का सेट दिखाया ‘घर’ बताकर
खान परिवार पर लगाए आरोप
आपको बता दें, अभिनव कश्यप ने खान परिवार को “बदला लेने वाला” बताया। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनकी बात से असहमत हो जाए तो वे निजी दुश्मनी निकालते हैं। कश्यप का कहना है कि दबंग 2 का निर्देशन करने से मना करने के बाद, उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश हुई। कई प्रोडक्शन हाउस उनसे दूरी बनाने लगे और उनके प्रोजेक्ट अटक गए।
इतना ही नहीं, अभिनव ने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाई अनुराग कश्यप को भी सलमान खान के कारण परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि तेरे नाम फिल्म के दौरान अनुराग को उचित क्रेडिट नहीं मिला। यह सब खान (Salman Khan) परिवार की दबंगई और इंडस्ट्री में पकड़ का नतीजा है।
फैंस कर रहे रिएक्ट
सलमान खान (Salman Khan) या उनके परिवार की ओर से अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, सलमान के प्रशंसक सोशल मीडिया पर लगातार उनका समर्थन कर रहे हैं और कश्यप के बयानों को निराधार बता रहे हैं।
कुल मिलाकर, दबंग की 15वीं सालगिरह के मौके पर सामने आया यह विवाद एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज़्म, शक्ति संतुलन और बड़े सितारों की पकड़ पर बहस को हवा दे रहा है। सलमान खान पर लगाए गए ऐसे आरोप निश्चित ही इंडस्ट्री में चर्चा का बड़ा विषय बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: Saiyaara OTT Release: अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ कब और कहां देख पाएंगे ऑनलाइन, जानें पूरी डिटेल