Posted inबॉलीवुड

अपनी जिंदगी से थक चुके हैं सलमान खान, इस वजह से नहीं चाहते एक दिन भी जीना, बोले – बहुत कुछ झेल चुका हूं……

Salman-Khan-Is-Tired-Of-His-Life-Because-Of-This-He-Does-Not-Want-To-Live-Even-For-A-Day-Said-I-Have-Suffered-A-Lot

Salman Khan: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में उनका और भाई अरबाज खान का बयान दर्ज करवाया है। बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। इस घटना के दो महीने बाद सलमान ने मुंबई पुलिस को अपना बयान दिया है। पुलिस को दिए बयान में सलमान ने हताशा और निराशा व्यक्त की है। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं क्या कहा सलमान खान ने।

बहुत हो गया अब फ्रस्टेट हो चुका हूं – Salman Khan

Salman Khan

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने एक ऐसे अपराध के लिए निशाना बनाए जाने पर अपनी हताशा और निराशा भी व्यक्त की,जिसके लिए वह पहले ही बहुत कुछ झेल चुके हैं और कई अदालतों द्वारा लगाए गए जुर्माने का भुगतान कर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच का चार-सदस्यीय दल इस महीने की शुरुआत में बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में गया था जहां खान परिवार रहता है।

Salman Khan से पुलिस ने 3 घंटे की पूछताछ

सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल की सुबह गोलियों की आवाज सुनकर ही उनकी नींद खुली थी। वे बालकनी में आए, लेकिन वहां कोई नहीं था। एक्टर ने बताया कि 1998 में सलमान ने फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था। लॉरेंस गैंग तभी से लगातार सलमान को टारगेट कर रहा है। घटना के वक्त अरबाज खान अपने जुहू स्थित घर पर मौजूद थे। उन्होंने अपने बयान में पुलिस से कहा कि वो अपने भाई को पूर्व में लॉरेंस गैंग से मिली धमकियों के बारे में जानते थे। पुलिस ने सलमान से तीन घंटे तक पूछताछ की। वहीं उनके दोनों भाइयों अरबाज और सोहेल से दो-दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके भाइयों से तकरीबन 150 सवाल किए गए।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने विकेट लेने वाले दुश्मन पर मेहरबान हुए विराट कोहली, मैच के बाद गेंदबाज को दी खास बधाई

लॉरेंस ग्रुप ने ली थी हमले की जिम्मेदारी

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, 14 अप्रैल को सलमान खान (Salman Khan) के घर पर दो बाइक सवार हमलावरों ने 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायर किए थे। फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट मिला था। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी। इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से एक अनुज थापन ने एक मई को पुलिस कस्टडी में ही फांसी लगा ली थी। एक अन्य मामले में नवी मुंबई पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में सलमान खान पर हमला करने की साजिश के सिलसिले में हरियाणा के बिश्नोई और गोल्डी बराड गिरोह के एक कथित सदस्य समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: 27 साल बाद फिर से पाकिस्तान को मजा चखाएंगे सनी देओल, बॉर्डर 2 का किया ऐलान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

Exit mobile version