Salman khan: हर साल की तरह साल 2025 में भी सलमान खान (Salman khan) का शो बिग बॉस फैन्स का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. बिग बॉस 19 जल्द ही ऑनएयर होने वाला है. इस बार शो में कौन से कंटेस्टेंट आएंगे, इसे लेकर संशय बना हुआ था, जो अब दूर हो गया है.
सलमान खान के शो के सभी कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं. अब मेकर्स ने शो में एक विदेशी तड़का लगाने का फैसला किया है. तो चलिए इस बीच जानते हैं कि सलमान खान WWE स्टार अंडरटेकर को कितनी फीस देंगे?
मशहूर बॉक्सर की होगी एंट्री
BIG EXCLUSIVE : SALMAN KHAN – MIKE TYSON – THE UNDERTAKER IN ONE FRAME FOR BIG BOSS!!! 🔥😨
THEY WILL STAY AT THE BIG BOSS HOUSE FOR A WEEK.. OOOMMMMGGG!!!!! 🔥🔥#SalmanKhan #BiggBoss19 #MikeTyson #TheUndertaker pic.twitter.com/3lKfmk34pJ
— Salman Khan Arab FC (@SalluArabFC) August 21, 2025
भास्कर इंग्लिश के मुताबिक, WWE स्टार द अंडरटेकर को ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है. पहले खबरें आई थीं कि मशहूर बॉक्सर माइक टायसन सलमान खान (Salman khan) के शो बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं.
माना जा रहा था कि इस बात की 60 प्रतिशत पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उसने हर तरफ सनसनी मचा दी है. अब WWE की दुनिया के बादशाह और रिंग के उस्ताद अंडरटेकर शो में एंट्री करने वाले हैं. उनके शो में आने की खबरें आ रही हैं.
Also Read….चुनावों में गड़बड़ी पर लिया गया पहला एक्शन! Election commission के 4 अधिकारियों को किया गया निलंबित
WWE के फैन्स के बीच मची हलचल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंडरटेकर सलमान खान (Salman khan) के शो में एक हफ्ते के लिए नजर आ सकते हैं. वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो का हिस्सा बन सकते हैं. जो भी यह खबर सुन रहा है, उसे यकीन नहीं हो रहा है. बिग बॉस और WWE के फैन्स के बीच हलचल मची हुई है.
सलमान खान और अंडरटेकर को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेताब हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि अंडरटेकर इस शो के लिए मोटी फीस लेने वाले हैं. फिलहाल निर्माता उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही इस पर पुष्टि हो सकती है.
इस शो के लिए लेंगे मोटी फीस
माना जा रहा है कि अगर अंडरटेकर सलमान खान (Salman khan) के शो से जुड़ते हैं, तो वह बिग बॉस के दो दशक के इतिहास में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले अभिनेता बन जाएंगे. इससे पहले जब द ग्रेट खली इस शो में आए थे, तो उन्हें इस शो में हर हफ्ते 50 लाख रुपये मिलते थे.
अब ज़ाहिर है इस बात को काफ़ी समय हो गया है और अंडरटेकर का आभामंडल भी अलग है. ऐसे में अगर वो शो का हिस्सा बनते हैं, तो बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट बन सकते हैं.