Salman Khan: सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 दर्शकों के बीच छाया हुआ है। लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस की ही चर्चा हो रही है। शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। टीवी सितारे से लेकर देश की जनता तक बिग बॉस 18 के बारे में ही बातें कर रहे हैं। वहीं इस बीच सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बिग बॉस के मंच से अपनी जान के दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई को खुली धमकी देते नजर आ रहे हैं।
Salman Khan ने दी लॉरेंस बिश्नोई को धमकी
हाल ही में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिसे देख दर्शकों को लग रहा है कि उन्होंने ये बात उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई के लिए कही है। बता दें कि इस वीकेंड का वॉर एपिसोड में सलमान खान फिर से कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं। जिसके कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं। उसी में से एक प्रोमो ऐसा है, जिसे देख दर्शकों का कहना है कि सलमान ने ये बात पक्का लॉरेंस बिश्नोई के लिए कही है।
मैं खुद पंगा ले लूंगा – Salman Khan
सलमान खान (Salman Khan) के वीकेंड का वार के वायरल प्रोमो में आप देख सकते हैं कि भाईजान रजत दलाल की क्लास लगा रहे हैं, इसी दौरान उन्होंने कहा, जो-जो बोलते हैं मेरा ये, मेरा वो कॉन्ट्रैक्ट है, मतलब तुम खुद कुछ नहीं हो, अगर मुझे चेतावनी देनी है, या किसी को ललकारना है तो मैं किसी और के नाम से नहीं करूंगा, जिससे लेना है मुझे पंगा तो मैं ले लूंगा पंगा।
अब सलमान खान का ये वीडियो देख लोगों का यही कहना है कि सलमान खान ने ये बात बिग बॉस 18 के मंच पर तो कही है, लेकिन उनका निशाना रजत दलाल पर नहीं, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई पर है।
चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान! अब कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी, बने परमानेंट कमेंटेटर
Salman Khan की धमकी पर यूजर्स ने किया रिएक्ट
सलमान खान (Salman Khan) के इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद दर्शक जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सलमान भाई बिश्नोई को डायरेक्ट वार्निंग दे दो।” दूसरे यूजर ने लिखा, “अरे सलमान भाई आप मत बोलो, बिश्नोई हाथ धोकर पीछे पड़ा है।” एक और यूजर ने लिखा, “भाई पक्का ये लॉरेंस बिश्नोई के लिए बोल रहे हैं।” सलमान खान के इस प्रोमो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 36 साल बाद सामने आई सच्चाई, जब विनोद खन्ना ने माधुरी दीक्षित के साथ की थी गंदी हरकत, फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस