Posted inबॉलीवुड

100 गुंडे भी नहीं कर सकते सलमान खान का बाल भी बांका, अपनी सुरक्षा के इस खास शख्स को देते हैं करोड़ों की मोटी रकम

Salman Khan Pays Huge Amount To His Body Guard For Security, You Will Be Surprised To Know The Price

Salman Khan: सलमान खान को बॉलीवुड का दंबग कहा जाता है। सलमान खान की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। सलमान खान अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। सलमान खान (Salman Khan) अपने गुस्से के साथ-साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में सलमान के घर के बाहर अज्ञात शख्स ने फायरिंग की थी। जिसे लेकर उनके फैंस टेंशन में आ गए थे। इससे पहले सलमान खान को लारेंस बिश्नोई द्वारा जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। सलमान खान बिना सिक्योरिटी के कही नहीं जाते हैं। उनके साथ उनका साया बनकर हमेशा एक शख्स रहता है। चलिए आपको बताते हैं कौन है वो शख्स जो सलमान का हर कदम पर ख्याल रखता है। जिसकी वजह से सलमान खान का लारेंस बिश्नोई जैसे 10 गुंडे भी बाल भी बाका नहीं कर सकते हैं।

Salman Khan के साथ साए की तहर साथ रहते हैं शेरा

सलमान खान (Salman Khan) की बॉलीवुड में एक अलग पहचान है। आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री में किसी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह सलमान खान के सामने ऊंची आवाज़ में बात कर सके। जबसे सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई है तब से उनकी सिक्योरिटी को लेकर हर कोई टेंशन में आ गया है। लेकिन सलमान की सिक्योरिटी में उनके बॉडीगार्ड शेरा हर वक्त मौजूद रहते हैं। आपको बता दे कि सलमान खान का बॉर्डीगार्ड शेरा को आज 29-30 साल हो गए है यानि वह 1995 से सलमान के बॉडीगार्ड है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि शेरा कहां के रहने वाले है और उनका असली नाम क्या है और सलमान अपनी सिक्योरिटी के लिए शेरा को कितने पैसे देते हैं।

ये है Salman Khan के बॉडीगार्ड का असली नाम

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा है जो 24 घंटे उनके साथ रहते हैं। लेकिन क्या आप जानता है कि ये उनका असली नाम नहीं है शेरा का असली नाम कुछ और है। बता दें कि शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। शायद सलमान खान ने भी उनका नाम शेरा रखा है। शेरा हर दम साए की तरह सलमान खान के साथ रहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शेरा ने कहा था कि मैं जब तक जिंदा हूं, सलमान भाई के साथ ही रहूंगा। इसी से सलमान के लिए शेरा की वफादारी का पता चलता है।

“मुझे नहीं पता क्या करना है”, पंजाब से मिली शर्मनाक हार के बाद बौखलाए ऋतुराज गायकवाड़, अपने ऊपर दबाव पर दिया बयान

Salman Khan शेरा को देते हैं इतनी सैलरी

सलमान खान (Salman Khan) शेरा को अपना छोटा भाई मानते है और शेरा भी सलमान की काफी इज्जत और सम्मान करते हैं। सलमान ने हाल ही में शेरा को तोहफे में मुंबई में एक करोड़ रुपये का फ्लैट दिया है। शेरा अब पूरी तरह से सलमान के घर का सदस्य बन चुका है। सलमान और शेरा के बीच बहुत ज्यादा भाई चारा है। वहीं शेरा की सैलेरी की बात करें तो सलमान शेरा को सैलरी के तौर पर एक महीने के 15 लाख रुपये देते है। ये शेरा की वो रेट है जो कि उनकी सुरक्षा एजेंसी चार्ज करती है। जिसका नाम टाइगर सिक्योरिटी सर्विसेज है जिसके मालिक खुद शेरा ही है।

ये भी पढ़ें: मैच के बाद हुई हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की लड़ाई! टूर्नामेंट से बाहर होते ही मुंबई इंडियंस के खेमे में पड़ी दरार

Exit mobile version