Salman Khan

Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड के जानी-माने एक्टर हैं। उनके साथ हर कोई कम करना चाहता है। ऐसे में एक्ट्रेस क्या और एक्टर क्या हर कोई अपने करियर की शुरुआत उनके साथ करना चाहते है। सलमान का हाथ जिस पर भी रहता है वह फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा देता है। ऐसे में अब सलमान खान (Salman Khan)  ने एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का साथ दिया है। वापिस से सलमान खान पर पाकिस्तानी प्यार परवान चढ़ रहा है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

सनम तेरी कसम 2 में होगी सलमान की एंट्री

हाल ही में वापिस से रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम को लोगों का प्यार मिल रहा है। दर्शक इस फिल्म को लेकर बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे। ऐसे में अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट कि चर्चा भी तेज हो गई हैं। ऐसे में अब ये भी चर्चा तेज हो गई हैं कि दर्शक इसके दूसरे पार्ट में सलमान को भी देखना चाहते हैं। ऐसे में अगर सलमान (Salman Khan) दूसरे पार्ट में दिखाई देते हैं तो दर्शकों की उत्सुकता बढ़ने वाली है। वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर ने भी सलमान के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।

सलमान मावरा के साथ करेंगे रोमांस

ऐसे में अगर सनम तेरी कसम के दूसरे पार्ट में सलमान खान दिखाई देने वाले है तो वह चाहेंगे कि इसी फिल्म में उनकी जोड़ीदार मावरा ही हो। क्योंकि दर्शकों ने मावरा की एक्टिंग और उन्हें काफी पसंद किया था। ऐसे में अगर सलमान खान (Salman Khan) इस फिल्म में आते हैं तो वह मावरा के साथ ही रोमांस करते नजर आएँगे।

डायरेक्टर ने भी सलमान को लेकर जताई ख़ुशी

वहीं दूसरी ओर जिस तरह से सनम तेरी कसम ने अपनी री-रिलीज़ में परफ़ॉर्म किया। अब मेकर्स सीक्वल को लेकर भी कुछ अपडेट दे रहे हैं। हाल ही में सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स ने एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्हें बताया गया कि फैंस सीक्वल में सलमान खान को देखना चाहते हैं। एक कमेंट ये भी था, “प्लीज़ सनम तेरी कसम 2 में सलमान खान (Salman Khan) को कास्ट करो।” ये सुनते ही डायरेक्टर्स को बहुत खुशी हुई। दूसरी तरफ़ वह कहते दिखे, “हां, आखिर में एक बात कहूंगा कि सलमान (Salman Khan) सर को टैग करो ताकि वह तुम्हारी मांग मान लें।”

यह भी पढ़ें : WTC 2025-27 तक के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जसप्रीत बुमराह कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान