Posted inबॉलीवुड

कृष्ण की भक्ति में लीन रहती है सलमान खान की एक्ट्रेस, दूसरी मीरा बनने के लिए त्याग दी इंडस्ट्री

Salman-Khans-Actress-Is-Immersed-In-Devotion-To-Krishna-She-Left-The-Industry-To-Become-The-Second-Meera
Salman Khan's actress remains absorbed in devotion to Krishna

Actress: आज यानी शनिवार को देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जन्माष्टमी के भव्य उत्सव के लिए मंदिरों और चौराहों को सजाया गया है. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं. तो इसी बीच आइए जानते हैं कि सलमान खान की वो कौन सी एक्ट्रेस (Actress) हैं जिन्होंने इंडस्ट्री छोड़कर दूसरी मीरा बन गईं?

इस अभिनेत्री ने छोड़ दी इंडस्ट्री

ये कोई और एक्ट्रेस (Actress) नहीं बल्कि ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कभी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली ममता पिछले काफी समय से विदेश में थीं. ममता कुलकर्णी ने इसी साल जनवरी में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हिस्सा लेकर सांसारिक जीवन का त्याग कर दिया था.

उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर “दूसरी मीरा” बनने का फैसला किया. महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के लिए उन्होंने संन्यास ले लिया.

सलमान खान के साथ भी किया काम

Karan Arjun Actress Mamta Kulkarni

एक्ट्रेस (Actress) ममता कुलकर्णी 90 के दशक की एक लोकप्रिय अभिनेत्री थीं जिन्होंने बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में काम किया. 2025 में उन्होंने अचानक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और आध्यात्मिक जीवन अपनाने का फैसला किया.

शाहरुख खान और सलमान खान जैसे मशहूर स्टार अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं ममता कुलकर्णी ने कहा, “आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मेरी 23 साल की तपस्या का सम्मान किया। स्वामी महेंद्रानंद गिरि महाराज ने मेरी परीक्षा ली, जिसमें मैं उत्तीर्ण हुई.”

लोग इन्हें कभी नहीं भूल सकते

ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस (Actress) में से एक रही हैं. ममता कुलकर्णी ने ‘आशिक आवारा’, ‘करण अर्जुन’, ‘नसीब’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘क्रांतिवीर’, ‘आंदोलन’, ‘छुपा रुस्तम’, ‘घातक’, ‘वक्त हमारा है’, ‘बाजी’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

हिंदी सिनेमा के अलावा, ममता ने तमिल, बंगाली और मराठी फिल्मों में भी काम किया। बॉलीवुड में ममता की आखिरी सफल फिल्म ‘छुपा रुस्तम’ (2001) और उनकी आखिरी फिल्म ‘कभी तुम कभी हम’ (2002) थी। अब वह इंडस्ट्री में नहीं हैं, लेकिन लोग उन्हें भूले नहीं हैं।

Also Read…बच्ची कांप रही थी, मां-बाप गिड़गिड़ा रहे थे… मगर कैब ड्राइवर बन गया रफ्तार का शैतान, अब DCP ने उठाया कड़ा कदम

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version