Posted inबॉलीवुड

सलमान खान का बड़ा धमाका, Bigg Boss 19 में इस बार 40 कंटेस्टेंट? होगा Bigg Boss का सबसे लंबा सीजन!

Salman-Khans-Big-Bang-40-Contestants-In-Bigg-Boss-19-This-Time-This-Will-Be-The-Longest-Season-Of-Bigg-Boss
Salman Khan's big bang, 45 contestants in Bigg Boss 19 this time?

Bigg Boss 19: बिग बॉस सीज़न 19 अपने प्रीमियर की तारीख़ के करीब पहुँच रहा है. हम इस सीज़न के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे हैं. अब तक शो के लिए 40 से ज़्यादा लोगों को अप्रोच किया जा चुका है. आज हम आपको शो के डायलॉग्स की पूरी अप्रोच लिस्ट के बारे में बता रहे हैं.

साथ ही, किसने ठुकराया है शो का ऑफर और कौन आ सकता है सलमान खान के शो में? आइए आगे जानते हैं सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) की क्या हैं तैयारियां?

‘बिग बॉस 19’ में कौन-कौन आ सकता?

कई टीवी सितारे और इंटरनेट सेंसेशन इस बार ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का हिस्सा बन सकते हैं। इनमें से कुछ का नाम लगभग कन्फर्म हो चुका है. श्रीराम चंद्रा – इन्हें इस सीज़न का पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा है. धनाश्री वर्मा- युजवेंद्र चहल की पत्नी और डांसर, लगभग पक्की हो गई है. भाविका शर्मा, हुनर हाली और अपूर्वा मखीजा – लगभग पक्की। खुशी दुबे- लगभग पक्की बात है.

जन्नत ज़ुबैर, मिस्टर फैजू, नाज़िम अहमद, गौरव खन्ना, धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या – इनके आने की पूरी संभावना है। डिनो जेम्स और फ्लाइंग बीस्ट – फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें भी शो में देखा जा सकता है. चित्रांशी ध्यानी, सौन्दुस मौफाकिर और कनिका मान – रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स इन पर फोकस कर रहे हैं।

Also Read…Saiyaara Box Office Collection: दूसरे दिन ‘Saiyaara’ की कमाई में जबरदस्त उछाल, इतने करोड़ कमा क्रिटिक्स के किए मुंह बंद

शो का प्रस्ताव किसने किया रिजेक्ट

कई सेलेब्रिटीज़ ने शो में आने से साफ़ इनकार कर दिया है. राज कुंद्रा, मोहसिन खान, डेज़ी शाह और लता सबरवाल ने शो में आने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. यूलिया वंतूर, कृष्णा श्रॉफ, बाबिल खान, ममता कुलकर्णी, मुनमुन दत्ता और राम कपूर – इन्होंने भी शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। पूरव झा – इन्होंने भी बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही मासूम शर्मा, एलनाज और मदालसा शर्मा – इनके नाम भी कन्फर्म लिस्ट में नहीं हैं।

बता दें कि यह पूरी लिस्ट biggboss.tazakhabar के अनुसार है। उन्होंने शो से जुड़े हर अप्रोच किए गए कंटेस्टेंट की जानकारी साझा की है। अभी शो के मेकर्स ने अपनी तरफ से कुछ भी शेयर नहीं किया है। देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कितने लोग शो की कन्फर्म लिस्ट में शामिल होंगे।

इस बार शो में क्या होगा खास?

इस बार ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) शो में काफी कुछ नया होने वाला है। कहा जा रहा है कि यह शो करीब पांच महीने तक चलेगा और इसमें टीवी, बॉलीवुड, यूट्यूब और सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा। हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान की होस्टिंग शो की सबसे बड़ी खासियत होगी।

हालांकि मेकर्स ने अभी तक कंफर्म लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन लीक हुई अप्रोच लिस्ट ने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इन संपर्क किए गए नामों में से वास्तव में कौन ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनता है।

Also Read…Mahindra XEV 9e ने बाजार में मचाया तहलका, सिर्फ ₹21 लाख में मिल रही पहाड़ जैसी मजबूत EV कार

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version