Salman Khan’s Fees : सलमान खान बिग बॉस 19 के होस्ट के रूप में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। जो 30 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर शुरू होने वाला है और उनकी भारी-भरकम फीस की खबरों ने प्रशंसकों को चौंका दिया है। खबर के अनुसार आगामी सीज़न के लिए सलमान की फीस (Salman Khan’s Fees) भारत में किसी भी रियलिटी टीवी शो के लिए अब तक का सबसे अधिक होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट बताती है कि सिकंदर के अभिनेता इस सीज़न की मेजबानी के लिए 120 से 150 करोड़ रुपये की जबरदस्त फीस (Salman Khan’s Fees) ले रहे है जो शो के लिए उनकी अब तक की सबसे अधिक कमाई में से एक है।
BB19 के लिए सलमान ले रहे हैं इतनी फीस
सलमान खान की बिग बॉस 19 के कुछ ही वीकेंड की सैलरी कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वार्षिक आय से भी अधिक है, जो मनोरंजन और राजनीति के बीच भारी कमाई के अंतर को बताती है।
खबरों के अनुसार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान को प्रति वीकेंड 8 से 10 करोड़ रुपये की कमाई (Salman Khan’s Fees) होने की उम्मीद है जो कुल मिलाकर लगभग 15 वीकेंड होस्ट करेंगे। यह चौंका देने वाला वेतन चेक सलमान के बिग बॉस के सफ़र में उनके सबसे बड़े सौदों में से एक है।
कितनी होती है भारतीय पीएम की सालाना सैलरी
बताते चलें कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक वेतन लगभग 1.66 लाख रुपये महीना यानि वार्षिक वेतन 19.2 लाख रुपये होता है। जिसमें 50,000 रुपये का मूल वेतन, 45,000 रुपये का संसदीय भत्ता, 3,000 रुपये का व्यय भत्ता और 2,000 रुपये का दैनिक भत्ता शामिल है।
अब इसी के अनुमान लगा सकते है कि सलमान पीएम नरेन्द्र मोदी की सालाना सैलरी से भी कई गुणा ज्यादा फीस वसूल रहे है।
बिग बॉस 19 में सलमान खान की फीस
सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करने के लिए लगभग 96 करोड़ रुपये चार्ज (Salman Khan’s Fees) किए थे और बिग बॉस 18 के लिए सलमान की फीस कथित तौर पर 250 करोड़ रुपये थी।
जबकि अभिनेता ने बिग बॉस 17 के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। कुल मिलाकर अभिनेता की फीस हर सीज़न में बढ़ती देखी गई है। वहीं इस बार भी वह मोटी फीस (Salman Khan’s Fees) ले रहे है।
Bigg Boss 19 में क्या होगा नया और ख़ास?
इस सीज़न को जो अलग बनाता है वह है इसका डिजिटल-फर्स्ट प्रसारण। इसका पहले ही प्रीमियर जियोहॉटस्टार पर हो जाएगा। जबकि कलर्स टीवी पर लगभग 90 मिनट बाद देरी से प्रसारित किया जाएगा।
वहीं खास बात यह भी है कि यह सीजन अब तक के सभी सीजन से ज्यादा लम्बा चलने वाला है। बिग बॉस 19 को लेकर खबर है कि यह सीजन 6 महीने चल सकता है।
यह भी पढ़ें : ‘बिग बॉस’ होस्ट करने के लिए Salman Khan ने इतनी बड़ी रकम की रखी डिमांड, मेकर्स के उड़े होश