Posted inबॉलीवुड

अनंत-राधिका की शादी में सलमान खान पर भी चढ़ा हल्दी का रंग, मन में उठी शादी की तमन्ना, बोले – अब फेरे लूंगा….

Salman-Khans-Haldi-Ceremony-Also-Took-Place-At-Ananth-Radhikas-Wedding-Going-To-Take-Seven-Rounds-With-This-Actress

Salman Khan: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत फंक्शन के बाद अब हल्दी सेरेमनी भी खूब चर्चा में रही। इसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होने के लिए पहुंचे। रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे के अलावा सलमान खान (Salman Khan) भी इस समारोह में नजर आए। हालांकि जब सलमान फंक्शन से बाहर निकले तो उनका हुलिया कुछ अलग ही देखने को मिला। एक्टर को ऐसे देखने के बाद एक बार फिर से उनकी शादी की खबरें शुरू हो गई हैं।

हल्दी में लिपटे नजर आए Salman Khan

बता दें कि बीते सोमवार यानी 8 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी हुई। कपल की हल्दी सेरेमनी में भी बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा नजर आया। इस दौरान सेलेब्स को ऑरेंज कलर के मिलते-जुलते ड्रेस में देखा गया। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं इस हल्दी फंक्शन में सलमान खान (Salman Khan) ब्लू कलर के कुर्ता-पजामा में पहुंचे थे। वहीं हल्दी का जश्न मनाने के बाद उन्हें ऑरेंज कलर के ड्रेस में देखा गया। हल्दी सेरेमनी के बाद घर जाते समय सलमान ने एंटीलिया के बाहर खड़े पैपराजी को पोज दिए और उनका अभिवादन भी किया।

Salman Khan की शादी की हो रही चर्चा

अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी से बाहर आते हुए सलमान खान (Salman Khan) काफी खुश नजर आ रहे थे। सलमान के चेहरे पर हल्दी लगी हुई थी। सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने अपने भाईजान की बातें फिर से शुरू कर दी है। एक फैन ने लिखा – हल्दी लग गई बेबी को। एक अन्य ने लिखा – ‘सलमान को अब शादी कर लेनी चाहिए।’ एक और ने लिखा, ‘क्या नजारा है। भाई, जल्दी शादी कर लो।’

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे से आई बुरी खबर, एक साथ इन 3 खिलाड़ियों को निकाला गया बाहर! चौंका देने वाली है वजह

सलमान खान वर्कफ्रंट

कहा जाता है कि दुल्हा या दुल्हन के हल्दी लगने के बाद जिसको सबसे पहले हल्दी लगती है अगला नंबर उसकी शादी का ही होता है। ऐसे में अब सलमान खान (Salman Khan) के भी हल्दी लग चुकी है। अब देखना होगा कि भाईजान के सिर पर सहरा बंधता है या नहीं। वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल वह सिंकदर की शूटिंग कर रहे हैं, जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म फिल्म में उनके साथ प्रतीक बब्बर, रश्मिका मंदाना और सत्यराज नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: 49 साल की उम्र में करिश्मा कपूर पर चढ़ा जवानी का जोश, हाथों में रचा ली मेहंदी, दुल्हन की तरह हुई तैयार, लेने वाली हैं 7 फेरे…

Exit mobile version