Posted inबॉलीवुड

सलमान खान के ‘दूसरे पापा’ नहीं रहे, कैंसर से हारी ज़िंदगी, पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर

Salman-Khans-Second-Father-Is-No-More-Lost-His-Life-To-Cancer-Wave-Of-Mourning-In-Entire-Bollywood
Salman Khan's 'second father' is no more, lost his life to cancer

Salman khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन हो गया है. 88 साल की उम्र में शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आपको बता दें कि शेरा इंडस्ट्री के सबसे मशहूर बॉडीगार्ड्स में से एक हैं और सलमान खान के दाहिने हाथ माने जाते हैं.

वो हमेशा सलमान के साथ साये की तरह रहते हैं. अब शेरा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं.

किस वजह से हुआ पिता का निधन?

Salman Khan’S Bodygurd Sera’S Father Passed Away

शेरा के पिता सुंदर सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा. सलमान खान (Salman khan) के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली कई सालों से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे। लंबे समय तक उनका इलाज चला, लेकिन आखिरकार वे कैंसर से जंग हार गए.

Also Read…भारत में पैदा होकर वफादार नहीं निकले ये 3 क्रिकेटर्स, टीम इंडिया को छोड़ दुश्मनों देशों के लिए किया डेब्यू

शेरा ने किया रिएक्ट

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान (Salman khan) का बॉडीगार्ड शेरा के पिता की अंतिम यात्रा शाम 4 बजे शुरू होगी. शेरा ने खुद बताया कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे, वे स्वर्ग चले गए हैं. उनकी अंतिम यात्रा मेरे घर 1902 द पार्क लग्जरी रेजीडेंस लोखंडवाला बैक रोड नियर ओशिवारा अंधेरी वेस्ट मुंबई से होगी. कुछ महीने पहले, शेरा ने अपने पिता का 88वाँ जन्मदिन मनाया और उन्हें ‘अपना हीरो’ बताया।

इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरे भगवान, मेरे पिता, मेरी प्रेरणा, सबसे मज़बूत इंसान को 88वें जन्मदिन की शुभकामनाएँ! मुझे जो भी ताकत मिली है, वो आपसे ही मिली है. हमेशा प्यार करता हूँ, पापा!”

कौन हैं शेरा?

आपको बता दें कि शेरा 30 सालों से सलमान खान (Salman khan) के साथ हैं. वह 1995 से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के निजी अंगरक्षक हैं और अभिनेता के सुरक्षा प्रमुख के रूप में काम करते हैं. शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. वह टाइगर सिक्योरिटी नामक एक सुरक्षा फर्म भी चलाते हैं, जो वर्षों से कई मशहूर हस्तियों को सुरक्षा प्रदान करती रही है. शेरा 2017 में जस्टिन बीबर के मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान उनके सुरक्षा प्रभारी भी थे.

शेरा, जो कभी बॉडी बिल्डर थे, ने 1987 में मुंबई जूनियर का खिताब जीता और 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर में उपविजेता रहे. 1990 के दशक के प्रारंभ में वह बॉडीगार्ड बन गये और उसके तुरंत बाद सलमान खान की सुरक्षा में तैनात हो गये।

Also Read…भारत में पैदा होकर वफादार नहीं निकले ये 3 क्रिकेटर्स, टीम इंडिया को छोड़ दुश्मनों देशों के लिए किया डेब्यू

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version