Salman Khan: 22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते देशभर के लोगों में आक्रोश का माहौल है। इस मामले में कई सारे बॉलीवुड सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी पोस्ट शेयर की है। इन सब के बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में कोई पोस्ट नहीं किया है। इसी के साथ ही उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह पाकिस्तान के लिए हमदर्दी जताते नजर आ रहे हैं। सलमान के इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Salman Khan की इस हरकत से खफा हुए फैंस
दरअसल बीते दिन शनिवार 10 मई को पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया, लेकिन इसके बावजूद कुछ ही देर के बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन करते हुए भारत पर हमला करना शुरू कर दिया। इन सब के बीच लोगों का ध्यान सलमान खान (Salman Khan) की पोस्ट पर गया। उन्होंने सीजफायर को लेकर पोस्ट शेयर की थी, जिसे उन्होंने कुछ देर में डिलीट कर दिया। हालांकि, इस पोस्ट से पहले एक्टर ने इस पूरे मामले पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया था। इस बात को लेकर उनके फैंस में नाराजगी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें: बोल्डनेस का फुल डोज! Ullu की 4 वेब सीरीज जिनका क्रेज़ नहीं थम रहा, देखकर गर्मी हो जाएगी डबल
पाकिस्तान के मुरीद हुए Salman Khan
इन सब के बीच सलमान खान (Salman Khan) का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत में हुए आतंकी हमले पर बात करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो में उनसे देश में हो रहे आतंकवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में खुद आतंकवाद है। बेनजीर भुट्टो, परवेज मुशर्रफ के ऊपर कितने सारे और भी अटैक्स हुए है। यहां तक कि उनपर मैरिएट्स ब्लास्ट कर दिए गए, ये खुद भी पाकिस्तान के बस में नहीं है।” भाईजान के इस बयान को सुनकर उनके फैंस आग बबूला हो गए है और उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे है।
एक साथ मिलकर लड़ने की कही बात
आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान (Salman Khan) ने कहा कि मैं पाकिस्तान का न्यूज पेपर तो नहीं पढ़ता, लेकिन क्या वो लोग किसी अटैक के बाद ऐसा बोलते है कि यह हिंदुस्तानियों ने किया है। वो लोग भी इसी परेशानी से जूझ रहे है और अगर ऐसा है, तो हमें साथ मिलकर इससे लड़ना चाहिए, न कि किसी के दूसरे के ऊपर दोष मढ़ना चाहिए। एक्टर ने आतंकवाद पर बात करते हुए कहा कि ये चीज छोटे लेवल पर नहीं हो रही है, बल्कि काफी बड़े लेवल पर हो रही है सभी को ट्रैक करना चाहिए। सलमान के इस वीडियो के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में इस वीडियो को हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाद चीन भी भारत के खिलाफ युद्ध में उतरा! ड्रैगन ने बयान जारी कर पाकिस्तान की मदद का किया ऐलान