Posted inबॉलीवुड

फिल्म हिट करवाने के लिए सलमान खान की अनोखी तरकीब आई काम, अपनी ही भतीजी के साथ किया जबरदस्त रोमांस

Salman Khan'S Unique Trick Worked To Make The Film A Hit, He Did A Great Romance With His Own Niece
Salman Khan's unique trick worked to make the film a hit, he did a great romance with his own niece

Salman khan: बॉलीवुड में आपने पर्दे पर कई अनमोल जोड़ियां देखी होंगी. बॉलीवुड का एक कड़वा सच ये भी है कि यहां शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर लगभग खत्म मान लिया जाता है. हालांकि, अभिनेताओं के साथ ऐसा नहीं होता. बॉलीवुड में कई अभिनेता ऐसी हैं जिन्होंने पर्दे पर पिता और पुत्री दोनों के साथ काम किया है. तो इसी बीच आइए जानें कौन है वो एक्ट्रेस जिसके लिए सलमान खान (Salman khan) की अनोखी तरकीब काम आई फिल्म हिट कराने में?

इस एक्ट्रेस के साथ किया काम

Sonam Kapoor With Salman Khan

सोनम कपूर और सलमान खान (Salman khan) ने ‘प्रेम रतन धन पायो’ में साथ काम किया था। सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की.उन्होंने बताया कि इस रोल को लेकर उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खासकर सलमान खान से. सलमान खान उनके साथ इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे. वजह ये थी कि सलमान खान और अनिल कपूर लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने ‘बीवी नंबर 1, नो एंट्री’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट

सलमान खान (Salman khan) को इस बारे में सोचने में लगभग 5 महीने लगे. सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘शुरुआत में मैं सोनम के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था. सूरज बड़जात्या ने किसी तरह मुझे मना लिया. दरअसल, सूरज बड़जात्या की फिल्मों में रोमांस भी काफी अलग होता है। मेरे लिए ये सब करना मुश्किल था। सोनम इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट थीं.

करने में बहुत मज़ा आया

वहीं सोनम को सलमान (Salman khan) के साथ फिल्म करने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे ऑनस्क्रीन रोमांस करने में कुछ भी अजीब नहीं लगा. मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मज़ा आया.” मैं बहुत उत्साहित था. मैंने उनकी सारी फ़िल्में देखी हैं। मेरा उनसे पारिवारिक रिश्ता है. मैं उनके पिता को भी अच्छी तरह जानता हूँ.

जब सूरज बड़जात्या ने सोनम की तस्वीर सलमान खान के सामने रखी, तो वे चौंक गए. सूरज बताते हैं, “सलमान ने मेरी तरफ देखा और कहा कि उन्हें सोचने के लिए समय चाहिए। इस तरह एक महीना बीत गया.” सलमान उम्र के अंतर को लेकर चिंतित थे. उन्होंने कहा कि सोनम बहुत लंबी हैं और अपनी उम्र से छोटी दिखती हैं।

Also Read…मेकअप आर्टिस्ट निकली कातिल, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर जो हुआ…….

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version