Posted inबॉलीवुड

ऋितिक रोशन के लुक पर Samantha Ruth Prabhu नहीं कही ये बड़ी बात, सोशल मीडिया पर अब हो रही हैं ट्रोल

ऋितिक रोशन के लुक पर Samantha Ruth Prabhu नहीं कही ये बड़ी बात, सोशल मीडिया पर अब हो रही हैं ट्रोल
ऋितिक रोशन के लुक पर Samantha Ruth Prabhu नहीं कही ये बड़ी बात, सोशल मीडिया पर अब हो रही हैं ट्रोल

मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई अनगिनत फिल्मों में काम किया हैं। साउथ के बाद बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली सामंथा ने हाल ही में अपने फिल्मी करियर के 12 साल पूरे किए हैं।

वहीं हाल ही में सामंथा रुथ  प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) मशहूर फिल्मेमकर करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में नजर आई थी। बता दें कि सामंथा ने रितिक रोशन (Hrithik Roshan) पर अपना एक हैरान करने वाला खुलासा किया था।

Samantha को नहीं पसंद हैं ऋितिक रोशन का लुक

ऋितिक रोशन के लुक पर Samantha Ruth Prabhu नहीं कही ये बड़ी बात, सोशल मीडिया पर अब हो रही हैं ट्रोल

दरअसल सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने शुरूआती दिनों में साक्षी टीवी को अपना एक इंटरव्यू दिया था। जहां उन्होंने, अपनी हंसी को रोकते हुए कहा था कि, “ये सुनकर लोग मुझे मार डालेंगे लेकिन मुझे रितिक रोशन का लुक बहुत नहीं पसंद।” हांलाकि हुआ भी ऐसा ही, लोगों रितिक रोशन के फैंस को सामंथा की ये बात पसंद नहीं आई। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये सामंथा के लुक्स को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनका यह 12 साल पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं। 

सामंथा को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

ऋितिक रोशन के लुक पर Samantha Ruth Prabhu नहीं कही ये बड़ी बात, सोशल मीडिया पर अब हो रही हैं ट्रोल

वहीं सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) के बयान को सही बताते हुए एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा हैं कि, “जब सामंथा ने ये बयान दिया था तो वो काफी छोटी थी और उन्हें इतनी समझ नहीं थी। वैसे भी कुछ लोगों को रितिक (Hrithik Roshan) की तरह स्टाइलिश और ग्रीक गॉड पसंद नहीं होते हैं। बल्कि राम चरण और प्रभाष की तरह भारतीय लगने वाले पुरूष ही पसंद आते हैं।”

 

यह भी पढ़िये :

क्या सच में Samantha Prabhu ने एलिमनी में रखी थी 250 करोड़ रुपये की मांग?, एक्ट्रेस ने किया खुलासा|

Samantha Ruth Prabhu को मिली परफेक्ट बॉलीवुड डेब्यू फिल्म, इस एक्टर के साथ करेंगी रोमांस|

कॉफी विद करन में Samantha Prabhu ने खोला अपनी नाखुश शादी का सच, बताया कि मेरी शादी…..|

Samantha Ruth Prabhu ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बिकनी पहने दिए किलर पोज|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version