Sana Khan: टीवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में अचानक ही ग्लैमर्स दुनिया को छोड़ने का फैसला कर लिया था। इसके पीछे उन्होंने धार्मिक कारण बताए। एक्ट्रेस के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया था। सना खान ने ग्लैमरस छोड़ने के चंद दिन बाद ही गुजरात के इस्लामिक जमाती मौलाना मुफ्ती अनस सैय्यद से शादी कर ली।
उन्हें अपनी लाइफ का मिस्टर राइट मिल चुका था, जिसके लिए उन्होंने अपना सब कुछ छोड़ एक नई जिंदगी बसा ली। सना खान (Sana Khan) ने तय कर लिया था कि अब वो सिर्फ इस्लाम की राह पर चलेंगी और लोगों के बीच धर्म का प्रचार करेंगी।
Sana Khan ने अचानक लिया था इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला
सना खान (Sana Khan) ने इंडस्ट्री छोड़ने के बाद धर्म से जुड़ी कई बातों के बारे में लोगों को जागरुक करना शुरू कर दिया। शुरू में तो लोगों को लगा कि एक्ट्रेस ऐसा सिर्फ लाइमलाइट के लिए कर रही हैं, लेकिन वो अपनी बातों पर डटी रही और आज शोबिज से दूर इस्लाम परस्त जीवन गुजार रही हैं। अनस से शादी के बाद वह दो बेटों सईद हसन जमील और सईद तारिक जमील की मां बन गई हैं और खुशी-खुशी अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
इस पूरे बदलाव में सना खान ने बस एक चीज नहीं बदली, वो थी उनकी सोशल मीडिया पर मौजूदगी। अब वो यहां पहले से भी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करती हैं।
लग्जरी लाइफ जीती हैं Sana Khan
बता दें कि सना खान (Sana Khan) के पति मुफ्ती अनस सैयद सिर्फ एक मौलाना नहीं बल्कि व्यवसायी और हीरा व्यापारी भी हैं। शोबिज की दुनिया छोड़ने के बाद भी वह लैविश लाइफ जीती हैं। वो मुंबई के बड़े आलीशान घर में रहती हैं। वह खुद भी अपना अबाया ब्रैंड चलाती हैं। इसके अलावा वो अपनी एक स्किन क्लिनिक भी चलाती हैं।
कहने को वह लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन उन्हें फिल्मी इफ्तार पार्टियों में अब भी देखा जाता है। वह कई टीवी सितारों के साथ अपना पॉडकास्ट भी करती हैं। वह यूट्यूब ब्लॉग्स में भी अपने पति के साथ नजर आती है।
इतने करोड़ की मालिकन हैं Sana Khan
सना खान (Sana Khan) खुद भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। उनकी कुल नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपये के आसपास है। लेकिन उनके पति भी कुछ कम नहीं है। उनकी बदौलत ही एक्ट्रेस एक लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन कर पा रही हैं। सना के पति मूल रूप से गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और हीरा व्यापार में करियर बनाने वाले एक सफल व्यवसायी हैं। वह दुनिया भर में अपने हीरे के कारोबार से करोड़ों रुपये कमाते हैं।
उनके पास सूरत और मुबई दोनों जगह अपने घर हैं। सना के ब्लॉग में अक्सर उनके दो आलीशान घरों की झलक देखने को मिलती है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। दोनों के पास कई लग्जरी गाड़ियां है।