Posted inबॉलीवुड

संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला ने तोड़ा पिता से रिश्ता! सोशल मीडिया पर लिखा लंबा-चौड़ा नोट

Sanjay-Dutts-Elder-Daughter-Trishala-Broke-Off-Relations-With-Her-Father-Wrote-A-Long-Note-On-Social-Media
Sanjay Dutt's elder daughter Trishala breaks ties with her father!

Sanjay Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त अपने परिवार से परेशान नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार और माता-पिता के खिलाफ एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की है. इस लंबी पोस्ट में त्रिशाला ने लोगों को साफ सलाह दी है कि ऐसे परिवार के साथ रहने की कोई जरूरत नहीं है जो उनका शोषण करता हो.

Sanjay Dutt की बेटी ने लिखा नोट

Daughter Trishala Dutt Is Angry With Sanjay Dutt

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘आपके खून के रिश्ते वाले हर व्यक्ति को आपकी ज़िंदगी में जगह नहीं मिलनी चाहिए. कभी-कभी, सबसे ज़्यादा थका देने वाले, अमान्य और अस्वीकार करने वाले लोगों को हम परिवार कहते हैं.’ त्रिशाला दत्त ने आगे लिखा- ‘आपको अपनी ज़िंदगी शांति से जीने की आज़ादी है. आपको कम संपर्क रखने या बिल्कुल भी संपर्क न करने की आज़ादी है.

आपको परिवार की छवि बनाए रखने के बजाय अपने मानसिक स्वास्थ्य को चुनने की आज़ादी है.’ क्योंकि परिवार का मतलब यह नहीं है कि वे आपके साथ दुर्व्यवहार करने, आपके साथ छेड़छाड़ करने या आपको दोषी महसूस कराने के लिए स्वतंत्र हैं.’

Also Read…कौन बनेगा एशिया कप का बादशाह? सहवाग ने पहले ही कर दिया खुलासा, इस टीम पर जताया भरोसा

किसी से अटैच्ड होने की नहीं

बता दें की संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बड़ी बेटी ने आखिर में लिखा- ‘आपको ऐसे किसी भी व्यक्ति से लगातार जुड़े रहने की ज़रूरत नहीं है जो आपको तकलीफ़ देता रहे – भले ही उन्होंने आपको पाला हो. जब माता-पिता इस बात की ज़्यादा परवाह करते हैं कि परिवार दुनिया को कैसा दिखता है.’ इसमें रहने पर कैसा महसूस होता है, इसकी बजाय यह एक समस्या है.

एक्टर ने उनके साथ क्या किया?

आपको बता दें कि त्रिशाला दत्त, संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पहली पत्नी दिवंगत ऋचा शर्मा की बेटी हैं. त्रिशाला फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं और पेशे से मनोचिकित्सक हैं. वह अब अमेरिका में रहती हैं. 10 अगस्त को उनका जन्मदिन था और इस मौके पर संजय दत्त ने उनके साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी. अभिनेता ने लिखा- “हैप्पी बर्थडे त्रिशाला दत्त, हमेशा तुम पर गर्व है, हमेशा प्यार करता हूँ।”

‘Sanjay Dutt से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version