Posted inबॉलीवुड

सपना चौधरी की बहन शिवानी ने वीर और सपना के रिश्ते पर कह दी ये बड़ी बात

सपना चौधरी की बहन शिवानी ने वीर और सपना के रिश्ते पर कह दी ये बड़ी बात

हरियाणा : मशहूर डांसर सपना चौधरी इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल-ही में सपना के पति ने खुद सपना के माँ बनने की खुशखबरी दी. इसके बाद से सपना , फैंस के निशाने पर हैं. आखिर सपना ने शादी कब की और अब तक शादी को छुपा कर क्यों रखा. हालांकि इस बात का जवाब फैंस को मिल चुका है और उन्हें माँ बनने पर ढेरों बधाइयाँ भी मिल रही है. इसी बीच अब सपना की बड़ी बहन शिवानी ने इन  दोनों की शादी को लेकर एक खुलासा किया है.

वीर के फूफा की मौत होने के कारण छुपाई शादी की खबर

सपना की बहन शिवानी ने बताया कि सपना चौधरी और वीर साहू ने जनवरी 2020 में एक-दूसरे से शादी रचाई थी. दोनों की शादी चंडीगढ़ में हुई. शादी में दोनों के घरवाले शामिल थे और कुछ खास मेहमानों को बुलाया गया था. वो शादी की बात अपने फैंस को देना चाहते थे, लेकिन ऐन वक़्त पर वीर के फूफा जी की मौत गई,जिस कारण उन्हें अपनी शादी की बात अपने फैंस से छुपानी पड़ी. बता दें कि सपना और वीर ने पारम्परिक तरिके से शादी करने के बाद कोर्ट मैरेज भी की है.

 

अवार्ड शो के दौरान हुई थी मुलाकात

सपना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि “वो और वीर पहली बार 2015-16 के अवार्ड शो में मिले थे और उन्हें पहली बार वीर को देखकर लगा कि वो बहुत खड़ूस है. सपना और वीर 4 साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों के बारे में फैंस को पता था.लोगों द्वारा  दोनों की जोड़ी भी खूब पसंद की गई. लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली. इस बात की भनक फैंस को नहीं पड़ी. जब सपना ने बेटे को जन्म दिया, तब उनके पति वीर साहू ने फेसबुक पर लाइव आकर पिता बनने की ख़ुशी जाहिर की. इस बात का ज्यादा असर तो सपना को नहीं पड़ा, लेकिन वीर के फैंस उनके इस बात पर नाराज़गी जताई.

वीर ने “थड्डी बड्डी” गाने से की थी करियर की शुरुआत

सपना के पति वीर साहू हरियाणा के मशहूर सिंगर और एक्टर हैं. वीर ने गाना “थड्डी बड्डी” से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस गाने ने इनकी किस्मत बदल दी. इनका ये गाना सुपरहिट रहा और इसके बाद वीर के किस्मत का पन्ना पलट गया. इसके बाद वीर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक से एक सुपरहिट गाने देने वाले वीर को उनकी अलग पहचान मिल गयी, लेकिन वीर के फैंस इस वक़्त उनसे खासा नाराज़ चल रहे हैं. उनके फैंस को उनसे इस तरह शादी करने की बात पता लगने की उम्मीद नहीं थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version