मुंबई : सोशल मीडिया पर सबसे अधिक सक्रिय रहने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान है. अक्सर सारा को अपनी फ़ोटोस और वीडियोस शेयर करते हुए नज़र आती हैं. अपने लाइफस्टाइल और अपने जीवन की गतिविधियों की जानकारी ये सोशल मिडिया के जरिये फैंस तक पहुँचती हैं. अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ सारा आए दिन मस्ती करती नज़र आती हैं. गौरतलब सारा की फोटो लोगों द्वारा बहुत पसंद भी की जाती है.
पिंक बिकनी में खूब वायरल हो रही सारा
हाल ही में सारा ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की हैं जिसमें वो पिंक बिकनी पहनी हुई दिखाई दे रहीं है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सारा के इस पोस्ट पर अभी तक 12 लाख से भी ज्यादा लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं.
सारा ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें उन्होंने पिंक बिकनी पहन रखी हैं. आँखों में ब्लू रंग का काजल लगाया है और कानों में ब्लू इयररिंग्स भी पहनी हुई है. फोटो में उनकी नज़रे कैमरे की तरफ़ ही देख रही हैं. जिससे उनकी ये अदा काफ़ी हॉट और ग्लैमरस लग रहा है. सारा जो स्टाइल को अपनाती हैं उससे उनकी बोल्डनेस दिखती है.
तस्वीर पोस्ट करते हुए सारा लिखती हैं- मंडे ब्लूज, ब्लूज ह्यूज, काजल और कैक्टस दोनों को चुना नहीं जा सकता। कोरोना की वजह से सारा इन दिनों अपना वक़्त घर पर ही गुज़ार रही हैं. बहुत लम्बे समय के बाद उनकी तस्वीर वो पोस्ट की हैं.
इससे पहले सारा मचा चुकी हैं धमाल
सारा ने हाल ही में स्विमिंग पूल की दो फोटोज शेयर की थीं। जिसमें वो बारिश का मज़ा लेती नज़र आ रही थी. ये फोटो उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा था कि ये तूफ़ान आने की पहले की शांति है, कोई बिगाड़ नहीं सकता सारा, चाहे मौसम बदले या रेन हो…. जिसके बाद यह पोस्ट खूब वायरल हुआ.
स्विमिंग कपड़ो में भाई के साथ फोटो के लिए हुई ट्रोल
सारा कुछ समय पहले जब छुट्टियां मनाने गई हुई थीं, उस वक्त वो सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ कई तस्वीरें साझा की थी. जो बहुत वायरल हुई और सारा को इसके लिए काफ़ी ट्रोल भी किया गया था. फोटो में वो अपने भाई इब्राहिम के साथ स्विमिंग पूल पर स्विम कपड़ों में नज़र आ रही थीं.
जल्द-ही सारा अली खान अपनी फिल्म “अतरंगी रे” में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम करने वाली हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ धनुष भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो जायगी। इसके अलावा सारा अली खान फिल्म कुली नं-1 में भी नज़र आएंगी। इस फिल्म में सारा के कोस्टार होंगे बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन.