Posted inबॉलीवुड

Sara Ali Khan और जान्हवी कपूर एक समय पर दो भाईयों को कर चुकी हैं डेट, करण जौहर ने किया खुलासा

Sara Ali Khan और जान्हवी कपूर एक समय पर दो भाईयों को कर चुकी हैं डेट, करण जौहर ने किया खुलासा
Sara Ali Khan और जान्हवी कपूर एक समय पर दो भाईयों को कर चुकी हैं डेट, करण जौहर ने किया खुलासा

बॉलीवुड में हमने कई सेलेब्स के बीच दोस्ती देखी हैं, जो एक – दूसरे पर जान छिड़कते हैं और हर सुख – दुख में हमेशा साथ रहते हैं। बॉलीवुड की इन्हीं जोड़ियों में से हैं एक खान परिवार की लाडली बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कपूर परिवार की लाडली बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की हैं।

इन दोनों स्टारकिड् की दोस्ती किसी से छिपी नहीं हैं। दोनों को एक साथ वर्क आउट करते हुए, आउटिंग करते हुए कई बार स्पॉट किया गया हैं। लेकिन एक वक्त पर यह दोनों दोस्त की जगह जेठानी देवरानी बनने वाली थी। इस बात का शायद ही किसी को पता हो।

Sara और जाह्नवी दो भाईयों को कर चुकी हैं डेट

Sara Ali Khan और जान्हवी कपूर एक समय पर दो भाईयों को कर चुकी हैं डेट, करण जौहर ने किया खुलासा

दरअसल हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर ने ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ (Koffe With Karan 7) में शिरकत की थी। इस दौरान दोनों ने करण के साथ बहुत मस्ती की। बातचीत के दौरान ही दोनों की जिंदगी के कई राज भी सामने आए। शो में सारा और जाह्नवी ने अपनी दोस्ती की शुरूआत से अपने ट्रिप्स तक की कहानियां सुनाई। वहीं एक दोनों एक्ट्रेसेस से जुड़ा एक खुलासा करण जौहर ने भी किया। बता दें की करण ने अपने शो में दोनों एक्ट्रेसेस के बारे में हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया कि, दोनों एक्ट्रेसेज 2 भाइयों को भी डेट कर चुकी हैं। 

करण जौहर ने किया खुलासा

Sara Ali Khan और जान्हवी कपूर एक समय पर दो भाईयों को कर चुकी हैं डेट, करण जौहर ने किया खुलासा

आपको बता दें कि करण जौहर ने अपने शो में बताया कि

“कोविड से पहले की बात है, मुझे नहीं पता कि आज आप लोगों की दोस्ती किस लेवल पर है, लेकिन आप दोनों ने 2 भाइयों को डेट किया है, मतलब पास्ट में। हम तीनों के बीच भी जो बॉन्ड बना है वो इसलिए क्योंकि वो दोनों लड़के मेरी ही बिल्डिंग में रहते थे।”

करण जौहर के इस खुलासे के बाद अब हर कोई उन दोनों भाईयों के बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं। जिनको सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर ने डेट किया था।

पॉलिटिकल परिवार से हैं दोनों लड़कों का ताल्लुक

बता दें कि ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ (Koffe With Karan 7) में डेटिंग की खबर का खुलासा होने के बाद से ही सभी सोशल मीडिया यूजर्स सारा जाह्नवी के बॉयफ्रेंड के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए थे। ऐसे में कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी। इन दोनों भाईयों का नाम वीर पहारिया (Veer Pahariya) और शिखर पहारिया (Shikhar Pahariya) हैं। जानकारी के अनुसार दोनों भाई किसी बड़ी पॉलिटिकल परिवार से ताल्लुक रखते हैं और दोनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नवासी हैं। जहां वीर सारा (Sara Ali Khan) का बॉयफ्रेंड था तो वहीं शिखर जाह्नवी का बॉयफ्रेंड था।

Exit mobile version