Posted inबॉलीवुड

‘कॉफी विद करण’ में Sara Ali Khan ने किया अपने क्रश का खुलासा, एक्ट्रेस इस एक्टर पर हार चुकी हैं अपना दिल

‘कॉफी विद करण’ में Sara Ali Khan ने किया अपने क्रश का खुलासा, एक्ट्रेस इस एक्टर पर हार चुकी हैं अपना दिल
‘कॉफी विद करण’ में Sara Ali Khan ने किया अपने क्रश का खुलासा, एक्ट्रेस इस एक्टर पर हार चुकी हैं अपना दिल

फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता हैं। इस शो के अब तक के 6 सीजन बेहद सुपरहिट रहे हैं। आपको बता दें कि, केवल ‘कॉफी विद करण’ ही चर्चा में नहीं रहता हैं बल्कि शो में आने वाले हर सितारे खबरों में छा जाते हैं। उनका हर एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता हैं।

वहीं ऐसा पहली बार होने जा रहा हैं जब सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में एक साथ नजर आने वाली हैं।

Sara Ali Khan ‘कॉफी विद करण’ में आई नजर 

‘कॉफी विद करण’ में Sara Ali Khan ने किया अपने क्रश का खुलासा, एक्ट्रेस इस एक्टर पर हार चुकी हैं अपना दिल

आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) का सातवां सीजन का प्रीमियर लॉच हो चुका हैं। जहां पहले गेस्ट के रूप में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आए थे। तो वहीं अब की बार सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) शो पर पहुंची। जहां शो पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने क्रश का खुलासा किया।

सारा ने किया अपने क्रश का खुलासा

‘कॉफी विद करण’ में Sara Ali Khan ने किया अपने क्रश का खुलासा, एक्ट्रेस इस एक्टर पर हार चुकी हैं अपना दिल

दरअसल, इस बार करण जौहर (Karan Johar) का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के दूसरे एपिसोड में बतौर गेस्ट के रूप में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) शिरकत करने वाले हैं। इस दौरान ने सारा ने अपने क्रश का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) बेहद पसंद हैं।

जान्हवी विजय देवरकोंडा के साथ देती हैं दिखाई 

आपको बताते चले की सारा (Sara Ali Khan) ने जब करण को बताया कि, वह विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को पसंद करती हैं। जिसके बाद करण ने सारा से कहा कि, जान्हवी कपूर तो हमेशा ही विजय के साथ ही नजर आती रहती हैं। इसके बाद सारा ने हैरानी के साथ जान्हवी से पूछा, क्या ऐसा सच में हैं, तुम उन्हें पसंद करती हो? हालांकि जान्हवी इस सवाल पर थोड़ा चीड़ती हुई नजर आती हैं और कहती हैं, ये सब क्या हैं?

विजय देवरकोंडा ने दिया अपना रिएक्शन

‘कॉफी विद करण’ में Sara Ali Khan ने किया अपने क्रश का खुलासा, एक्ट्रेस इस एक्टर पर हार चुकी हैं अपना दिल

बॉलीवुड अभिनेत्री सारी अली खान (Sara Ali Khan) ने ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में जब अपने क्रश का खुलासा कर ही दिया हैं तो ऐसे में विजय देवरकोंडा ने भी अपना रिएक्शन दिया हैं। उन्होंने शो का प्रोमो अपनी इंस्टा अंकाउट पर शेयर करते हुए लिखा कि,

“मुझे पसंद आया कि, कैसे तुमने ‘देवरकोंडा’ कहा, सबसे क्यूट हैं। जान्हवी और सारा को मैं अपना बिग हग और प्यार भेज रहा हूं।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘कॉफी विद करण 7’ का पहला एपिसोड 7 जुलाई 2022 को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो चुका हैं। शो का पहला एपिसोड भी दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया जा रहा हैं।

Exit mobile version