बॉलीवुड के मशहूर शो करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं। करण के इस शो के अब तक तीन एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। जहां इसके पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दिखाई दिए थे।
तो वहीं दूसरे एपिसोड में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आए थे। करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) के तीनों ही एपिसोड बेहद हिट रहे हैं। लेकिन इस शो से ऐसी जुड़ी खबर सामने आई हैं, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया हैं।
Sara Ali Khan के साथ जाह्नवी आई थी नजर
बता दें कि फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं। खासतौर पर इस शो का तीसरा एपिसोड। बता दें कि तीसरे एपिसोड में सारा (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर ने एक साथ शिरकत की थी। खबरों की मानें तो इस दौरान सारा के साथ करण ने अच्छा सलूक नहीं किया था। जो इस समय चर्चा का विषय बन गया हैं।
शो में सारा की हुई इंसल्ट
दरअसल फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के शो के दूसरे एपिसोड पर यह आरोप लगाया जा रहा हैं कि शो के दौरान सारा (Sara Ali Khan) के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था। बल्कि वहीं जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का काफी फेवर किया गया हैं और सारा की इंसल्ट की गई थी। बहराल जब फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन के दौरान करण से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस खबर का खंडन किया हैं।
करण जौहर ने अपनी सफाई में कहा ऐसा
करण जौहर ने अपने दिए इंटरव्यू में कहा कि, वह सारा (Sara Ali Khan) और जाह्नवी दोनों को बचपन से जानते हैं। उन्होंने किसी का कोई भी फेवर नहीं किया हैं। उन्हें बस बुरा लग रहा था कि जाह्नवी (Janhvi Kapoor) रैपिड फायर और गेम राउंड, दोनों राउंड हार गई थी। करण ने आगे बताया कि, मैं तो बस अच्छा बनने की कोशिश कर रहा था। बस उसे लोगों ने गलत ले लिया हैं।
यहां भी पढ़िये :
Sara Ali Khan ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, शर्ट के बटन खोल आई सामने|
कार्तिक आर्यन संग नाम जोड़ने पर करण से खफा हुई Sara Ali Khan, इस तरह दिया अपना रिएक्शन|