अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता से काफी ही कम समय में लोगों का दिल जीत लिया हैं। अभिनय के साथ ही वह अपने फिटनेस को लेकर भी बहुत ही सीरीयस है, वह बॉलीवुड की सबसे फिट स्टार्स में से एक है। अपनी फिटनेस को लेकर कोन्सियश रहने वाली सारा अली खान अक्सर अपने वर्कआउट के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। फिलहाल ही सारा ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करने के साथ ही ट्रेनर के साथ डांस करती हुइ नजर आइ हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया वीडियो
अभिनेत्री सारा अली खान ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह जिम के अंदर वर्कआउट करने के साथ ही अपने ट्रेनर के साथ अपनी अपकमिंग मूवी कूली नंबर वन के सोन्ग ‘जेठ की दोपहरी में’ पर डांस कर रही हैं। विडियो के कैप्शन में सारा अली खान ने लिखा है, ‘सुनहरी दोपहरी।’
फिल्म ‘केदारनाथ’ से किया था डेब्यू
सारा अली खान ने साल 2018 में डायेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सारा और सुशांत की ओनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैन्स ने बहुत पसंद किया था। फिलहाल ही सारा अली खान को बॉलिवुड में आए दो साल पूरे हुए है।
अपकमिंग मूवी
सारा अली खान फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के साथ दिखाई देगी। साथ ही ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी, जिसके गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहें हैं। सारा ने साल 2018 में रोहित शेट्टी के निर्देशन मे बनी फिल्म ” सिम्बा” में रणवीर सिंह के साथ अभिनय किया था। सारा अली खान आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आई थीं।