Posted inबॉलीवुड

वो वाहियात फिल्म, जिसमें कपड़ों से बाहर निकल रहे थे एक्ट्रेस के अंग, साल 1978 में बनी थी सबसे हिट

Satyam-Shivam-Sundaram-That-Ridiculous-Film-In-Which-The-Actresss-Body-Parts-Were-Coming-Out-Of-Her-Clothes

Satyam Shivam Sundaram: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रहे राज कपूर की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) में जीनत अमान ने लीड किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके कपड़ों को लेकर खूब विवाद हुआ था। जीनत अमान को इस फिल्म में अर्धनग्न स्थिति में दिखाया गया था। उस वक्त एक्ट्रेस सिर्फ 24 साल की थी। सीन और सब्जेक्ट की वजह से फिल्म कई विवादों से घिरी रही। यहां तक कि कॉस्ट्यूम को लेकर एक्ट्रेस पर अश्लीलता फैलाने तक के आरोप लगे थे। चलिए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े कुछ किस्से।

हिट साबित हुई थी Satyam Shivam Sundaram

Satyam Shivam Sundaram

राज कपूर ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) में जब जीनत अमान को कास्ट किया था उस वक्त वह इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं। यहां तक कि उन्होंने राज कपूर को यह तक कह दिया था कि अगर यह फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो मैं खिड़की से कूद जाऊंगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के ही कारण जीनत अमान काफी ज्यादा फेमस हो गई थी और उन्होंने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी तक को पीछे छोड़ दिया था।

सोशल मीडिया पर शेयर फोटो जेपी सिंघल ने 1977 के दौरान फिल्म के लुक टेस्ट के लिए क्लिक की थी। कॉस्ट्यूम ऑस्कर विनर डिजाइनर भानु अथिया ने डिजाइन किया था। गांव की लड़की के लिए डिजाइन उनका अटायर काफी बोल्ड लुक दे रहा था। जिसमें छोटा और डीप नेकलाइन ब्लाउज शामिल था।

Satyam Shivam Sundaram फिल्म को इस एक्टर ने कहा था गंदा

‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) फिल्म से देव आनंद काफी निराश हो गए थे। उन्होंने यह तक कह दिया था कि यह एक गंदी फिल्म है। उन्होंने यह भी कहा कि क्या आपने इस बात को नोटिस किया कि किस तरीके से कैमरा जीनत की बॉडी पर ही फोकस करता हुआ नजर आया। कहा तो यह भी जाता था कि देव आनंद जीनत से प्यार करने लग गए थे।

वह नहीं चाहते थे कि जीनत उन्हें छोड़कर राज कपूर की फिल्मों में काम करने लगे। कहा तो यह भी जाता है जब जीनत को ये पता चला कि राज कपूर को इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस नहीं मिल रही है तो वह खुद ही एक गांव की लड़की का मेकअप और ड्रेस पहने उनके सामने पहुंच गई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस वेन्यू पर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी

Satyam Shivam Sundaram पर अश्लीलता फैलाने के लगे आरोप

जीनत अमान ने बताया था कि बॉलीवुड का इतिहास जानने वाले लोगों को पता होगा कि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) में रूपा के किरदार को लेकर कंट्रोवर्सी हुई थी। उन्हें हमेशा इस बात को लेकर हैरानी हुई कि उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा।

“जबकि ऐसा कुछ किया नहीं था, क्योंकि मुझे मानव शरीर में कुछ भी अश्लील नहीं लगता है। मैं निर्देशक की एक्ट्रेस रही हूं और लुक्स मेरे पास था। रूपा की खूबसूरती प्लॉट का हिस्सा था। सेट पर कोई सेंशुअल जगह नहीं होती, वहां सब कुछ कोरियोग्राफ्ड होता है, रिहर्सल होती है। ये सब दर्जनों क्रू मेंबर्स के सामने होता है।”

ये भी पढ़ें: नशे में 24 घंटे डूबे रहते हैं ये स्टार्स, एक दिन में पीते हैं 10 बोतल शराब, एक तो जेल की खा चुका है हवा

Exit mobile version